नई दिल्ली: पिछले दिनों एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी कि आईसीआईसीआई बैंक का चंदा कोचर पर विश्वास डगमगा रहा है और उन पर आंतरिक तौर पर जांच की जा सकती है। वीडियोकॉन को कर्ज देने को लेकर विवादों में फंसी आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर के खिलाफ अब बैंक ने आंतरिक जांच शुरू कर दी है।
बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा गया कि बैंक ने चंदा कोचर के खिलाफ लगे आरोपों की स्वतंत्र जांच कराने का फैसला लिया है। इसके लिए जांच समिति का गठन होगा। चंदा कोचर के खिलाफ इस जांच में यह पता लगाने की भी कोशिश रहेगी कि कर्ज देने के लिए कहीं आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं हुआ है। आईसीआईसीआई बैंक के बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ऑडिट समिति कार्रवाई को लेकर आगे फैसला करेगी और जांच समिति के अध्यक्ष की नियुक्ति भी ऑडिट कमेटी द्वारा ही की जाएगी।
साथ ही यह कमेटी जांच समिति को मामले की पड़ताल के दौरान उसकी कानूनी और पेशेवर सहयोग को लेकर मदद भी करेगी।