ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें आज 15 वें दिन फिर बढ़ गई हैं। आज पेट्रोल 15 पैसे और डीज़ल 11 पैसे महंगा हो गया है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 78.27 औऱ डीजल की कीमतें 69.17 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। वहीं मुंबई में पेट्रोल का दाम 86.08 रुपये और डीज़ल 73.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है। अन्य महानगरों की बात करें तो कोलकाता में पेट्रोल का दाम 80.91 रुपये और डीज़ल 71.72 रुपये प्रति लीटर है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल का दाम 81.26 रुपये और डीज़ल 73.03 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है।

आपको बता दें कि देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर पिछले कुछ दिनों से घमासान मचा हुआ है। कर्नाटक में चुनाव संपन्न होने के बाद तेल की कीमतें फिर बढ़नी शुरू हुई और लगातार बढ़ रही हैं। इस मामले पर पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर पीएम को तेल की क़ीमतें कम करने की चुनौती दी थी। राहुल ने लिखा था कि पेट्रोल डीज़ल के दाम कम कीजिए या कांग्रेस राष्ट्रव्यापी आंदोलन कर आपको ऐसा करने के लिए मजबूर कर देगी।

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार 14वें दिन रविवार को बढ़ोतरी दर्ज की गई। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो गई है। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा तेल के दाम में रविवार को किए गए संशोधन के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल का भाव शनिवार के 77.97 रुपये प्रति लीटर से 15 पैसे बढ़कर 78.12 रुपये प्रति लीटर हो गया। मुंबई में रविवार को पेट्रोल 85.93 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 81.11 रुपये प्रति लीटर हो गया।

कोलकाता में पेट्रोल एक दिन पहले के 80.61 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 80.76 रुपये प्रति लीटर हो गया। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में रविवार को डीजल क्रमश: 69.06 रुपये प्रति लीटर, 71.61 रुपये प्रति लीटर, 73.53 रुपये प्रति लीटर और 72.91 रुपये प्रति लीटर था। पेट्रोल और डीजल के दाम में हो रही लगातार बढ़ोतरी अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई हालिया तेजी के कारण हुई है। हालांकि बीते हफ्ते अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में थोड़ी नरमी दर्ज की गई जिसके बाद आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में भी कमी आने की उम्मीद की जा सकती है।

नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने क्षेत्रीय कार्यालयों से वित्त वर्ष 2017-18 के लिये पांच करोड़ अंशधारकों के खातों में 8.55 प्रतिशत ब्याज डालने को कहा है। यह वित्त वर्ष 2012-13 के बाद सबसे कम है। ईपीएफओ के 120 से अधिक क्षेत्रीय कार्यालयों को लिखे पत्र के अनुसार श्रम मंत्रालय ने कहा है कि केंद्र सरकार ने 2017-18 के लिये अंशधारकों के भविष्य निधि खातों में 8.55 प्रतिशत ब्याज देने को मंजूरी दे दी है।

वित्त मंत्रालय ने पिछले वित्त वर्ष में ईपीएफ पर 8.55 प्रतिशत ब्याज देने को मंजूरी दी थी। लेकिन कनार्टक चुनाव के कारण आचार संहिता लगे होने से इसे लागू नहीं किया जा सका। श्रम मंत्री की अध्यक्षता वाला ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने 21 फरवरी 2018 को हुई बैठक 2017-18 के लिये 8.55 प्रतिशत ब्याज देने का फैसला किया था। श्रम मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय की मंजूरी के लिये यह सिफारिश भेजी।

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीज़ल लगातार 13वें दिन महंगा हो गया हैंं। आज पेट्रोल 13 पैसे और डीज़ल 16 पैसे महंगा हो गया। मुंबई में 85 रुपये 78 पैसे और डीज़ल 73 रुपए 36 पैसे प्रति लीटर हो गया है। वहीं राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 77 रुपये 97 पैसे हो गया है तो डीज़ल 68 रुपये 90 पैसे हो गया। देश के कई शहरों में पेट्रोल 85 रुपये प्रति लीटर के पार कर गया। वहीं डीज़ल की क़ीमत 75 रुपये प्रति लीटर के क़रीब पहुंच गई है।

पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती क़ीमतों पर सरकार की ओर से अब तक सिर्फ़ आश्वासन मिला है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि हम एक मजबूत फॉर्मूला बनाने की कोशिश में हैं और समस्या के हल पर काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की क़ीमतों में बढ़ोत्तरी तेल संकट की बड़ी वजह है। वहीं फिक्की ने भी इस पर चिंता जताई है।

फिक्की महासचिव दिलीप चिनॉय ने एनडीटीवी से कहा कि आने वाले दिनों में अगर तेल और महंगा होता है तो उसका असर चालू बजट घाटा, महंगाई दर और ज़रूरी चीजों की क़ीमतों पर भी पड़ेगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख