ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि लोगों को बिना परेशानी उनके मकान मिल सकें यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार आवासीय क्षेत्र को भ्रष्टाचार और बिचौलिया मुक्त बनाने पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से ग्रामीण और शहरी इलाकों में वहनीय दरों पर गरीबों के लिए तेजी से मकान बनना सुनिश्चित हो रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सम्बोधित करते हुए मोदी ने कहा, हम आवासीय क्षेत्र को भ्रष्टाचार और बिचौलिया मुक्त बनाने पर काम कर रहे हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि लाभार्थियों को बिना किसी दिक्कत अपने मकान मिल जाएं।

उन्होंने यह भी कहा कि आवासीय क्षेत्र को आधुनिकतम तकनीकों से लैस किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इससे शहरों और गांवों में गरीबों के लिए तेजी से मकान बन पा रहे हैं। उन्होंने कहा अब 18 नहीं 12 महीने में बन कर तैयार हो रहे हैं घर। मोदी का कहना है, महिलाओं, दिव्यांगों, एससी/एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को मकान मिल सकें, इस पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है।

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल के रेट में आज फिर कमी की गई है। तेल कंपनियों ने दाम में कमी का ऐलान किया है। यह लगातार छठा दिन है जब तेल कंपनियों ने दाम में कमी की है। इंडियन ऑयल कंपनी की वेबसाइट के हिसाब से आज पेट्रोल के दाम में 15 पैसे (दिल्ली के रेट के हिसाब से) की कमी की गई है, वहीं डीजल के दाम में 14 पैसे की कमी की गई है। बता दें कि लगातार 16 दिन तक दाम बढ़ाने के बाद 30 मई को तेल कंपनियों ने तेल के दामों में कमी की थी। यह कमी पेट्रोल और डीजल के दाम में केवल एक-एक पैसे की की गई थी। 30 मई से अभी तक पेट्रोल के दामों में 47 पैसे की कमी कई गई है।

इससे पहले पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों में गिरावट के बीच रविवार को सिर्फ पेट्रोल के दाम कम किए गए थे। रविवार को पेट्रोल 9 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ। हालांकि, डीजल के दाम में में कोई बदलाव नहीं किया गया। बता दें कि शनिवार को पेट्रोल और डीजल दोनों 9 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था। रविवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.11 रुपये प्रति लीटर था। वहीं कोलकाता में 80.75 रुपये प्रति लीटर रहा।

नई दिल्ली: पर्यावरण मंत्रालय ने कहा है कि केंद्र अवैध खनन परियोजनाओं को नियमित करने के लिये पर्यावरण मंजूरी देगा, लेकिन यह इस शर्त पर निर्भर करेगा कि कंपनियां सुप्रमी कोर्ट द्वारा निर्धारित जुर्माने का भुगतान करें। शीर्ष अदालत ने दो अगस्त 2017 के आदेश में कहा था कि ओड़िशा में खनन कंपनियां बिना पर्यावरण मंजूरी के काम कर रही हैं और उन्हें राज्य को 100 प्रतिशत जुर्माना देना होगा। ताजा दिशा निर्देश में मंत्रालय ने उन खनन कंपनियों के लिये अतिरिक्त शर्त रखी है, जिन्होंने अवैध कामकाज को लेकर पर्यावरण मंजूरी के लिये आवेदन किये हैं।

सबसे पहले, खनन कंपनियों को शीर्ष अदालत के आदेश का अनुपालन और भविष्य में दोबारा से नियमों का उल्लंघन नहीं करने को लेकर हलफनामा देने होंगे। दूसरा, अगर नियमों का उल्लंघन होता है, पर्यावरण मंजूरी समाप्त कर दी जाएगी। तीसरा, जब तक कंपनियां सभी सांविधिक जरूरतों तथा सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं करती तब तक पर्यावरण मंजूरी अमल में नहीं आएगी।

नई दिल्ली: तेल विपणन कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की है। सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर दो रुपये 34 पैसे और गैर सब्सिडी का 48 रुपये मंहगा हो गया है। राजधानी दिल्ली में आज से सब्सिडी का एलपीजी सिलेंडर 2.34 रुपये बढ़कर 493.55 रुपये और गैर सब्सिडी का 48 रुपये मंहगा होकर 698.50 रुपये का मिलेगा।

देश के तीन अन्य बड़े महानगरों में कोलकाता में कीमत क्रमश: 496.65 और 723.50 रुपये हो गई है। मुंबई में 491.31 और 671.50 रुपये तथा चेन्नई में 481.84 और 712.50 रुपये हो गई है। उपभोक्ता को एक वित्तीय वर्ष में 12 सिलेंडर सब्सिडी पर मिलते हैं जबकि इससे अधिक लेने पर गैर सब्सिडी वाले दाम देने पड़ते हैं। सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमत में दो माह और गैर सब्सिडी में पांच महीने के बाद बढ़ोत्तरी की गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख