ताज़ा खबरें

गुवाहाटी: मुख्यमंत्री तरूण गोगोई भाजपा नेता हिमांता बिस्वा शर्मा द्वारा उनके खिलाफ दायर किए गए 100 करोड़ रूपए के मानहानि मामले में एक अदालत के समक्ष पेश हुए। मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों और कांग्रेस के कुछ विधायकों के साथ दीवानी न्यायधीश संख्या एक अदालत में पेश हुए। पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में अदालत क्षेत्र में एकत्र हुए थे। अदालत से बाहर आते हुए गोगोई ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख आठ फरवरी निर्धारित की है। हम तभी अपनी आपत्तियां दर्ज करवाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं। एक मुख्यमंत्री और अन्य लोगों में कोई अंतर नहीं है। अदालत के समन की तामील करते हुए, मैं आज अदालत में पेश हुआ हूं। मेरे खिलाफ आरोप लगा है। हम वापस लड़ेंगे।’’

नई दिल्ली: पूर्वोत्तर के अपने दौरे से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज (सोमवार) कहा कि उनकी सरकार इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही है और इस दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ मैं पूर्वोत्तर क्षेत्र की अपनी दो दिवसीय यात्रा की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहा हूं । मैं सिक्किम और असम में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा और नागरिकों से चर्चा करूंगा ।’’ मोदी ने कई ट्वीट में कहा, ‘‘हमारी सरकार पूर्वोत्तर के विकास की आकांक्षाओं को पूरा करने और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कल मैं असम में रहूंगा जहां मैं राज्य के युवाओं तथा पूर्वोत्तर में आईआईटी, एनआईटी और केंद्रीय विश्वविद्यालयों के छात्रों से संवाद करूंगा ।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘गंगटोक में राज्यों के कृषि मंत्रियों का सम्मेलन होगा । सिक्किम में ऐसा सम्मेलन होने से विशेष तौर पर प्रसन्न हूं । ’’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख