ताज़ा खबरें
ईडी की रेड पर बघेल बोले- यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध के तहत
2013 के संशोधन के चलते लाना पड़ा वक्फ संशोधन बिल: अमित शाह
वक्फ​ बिल बीजेपी की नफरत की राजनीति का नया अध्याय है: अखिलेश
'कल दूसरे समुदायों की जमीन पर भी होगी इनकी नजर': गौरव गोगोई
वक्फ​ बिल में धार्मिक कार्यकलाप में हस्तक्षेप का कोई प्रावधान नहीं:रिजिजू

गुवाहाटी: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को जेएनयू विवाद के संबंध में नई दिल्ली में पत्रकारों पर हुए हमले की निंदा की और आरोप लगाया कि सरकार विश्वविद्यालयों में आरएसएस के कुलपति बैठाना चाहती है। असम की राजनीतिक रैली में राहुल गांधी ने कहा, 'जिस तरह से पत्रकारों पर हमला किया गया, यह बिल्कुल गलत है और हम इसकी निंदा करते हैं,' कांग्रेस नेता ने कहा, 'वे प्रत्येक विश्वविद्यालयों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुलपति नियुक्त कर रहे हैं। वे भारतीय विद्यार्थियों की आवाज दबा रहे हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे'' उन्होंने कहा कि किसी की भी अपनी राय हो सकती है, लेकिन उसे दूसरों पर नहीं थोपा जाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को दिल्ली के पटियाला हाउस न्यायालय परिसर में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ (जेएनयू) के अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ देशद्रोह के एक मामले की सुनवाई के दौरान कुछ पत्रकारों के साथ मारपीट की गई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख