लेपेटकाटा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज (शुक्रवार) पूर्वोत्तर राज्यों के लिए विकास के नये मॉडल की पुरजोर वकालत की ताकि केंद्र सरकार की ‘एक्ट ईस्ट पालिसी’ के तहत इस क्षेत्र की शक्ति के साथ ही पड़ोसी देशों की ‘सामूहिक शक्ति’ का पूरा उपयोग किया जा सके । असम की यात्रा पर आए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के पूर्वोत्तर और पूर्वी राज्यों का विकास उनकी सरकार के लिए प्राथमिकता का विषय है। ब्रह्मपुत्र क्रैकर पालिमर लिमिटेड और नुमालिगढ़ रिफायनरी लिमिटेड वैक्स संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करने के बाद मोदी ने कहा, ‘‘ पूर्वोत्तर राज्यों के विकास का एक नया मॉडल होना चाहिए ताकि इस क्षेत्र के साथ म्यामां, थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया और इंडोनेशिया की सामूहिक शक्ति को हासिल किया जा सके ।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ देश का संतुलित और सम्पूर्ण विकास होना चाहिए। ऐसा नहीं हो कि देश का केवल पश्चिमी इलाका प्रगति करे और पूर्वी एवं पूर्वोत्तर इलाका पीछे रह जाए । ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसी होने पर देश का विकास अधूरा रह जायेगा । ’’