ताज़ा खबरें
प्रयागराज में बुलडोजर एक्शन को सुप्रीम कोर्ट ने अमानवीय-अवैध बताया
अमेरिका ने भारत को दी कृषि उत्पादों पर 100 फीसद टैरिफ की धमकी

गुवाहाटी: असम में बांग्लादेश से लगातार हो रही अवैध घुसपैठ को भाजपा ने मुख्य चुनावी मुद्दा बनाया है। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आज भाजपा ने दृष्टिपत्र जारी किया। इसमें पार्टी ने वादा किया है वह सरकार में आई तो भारत-बांग्लादेश सीमा सील की जाएगी। असम विधानसभा चुनाव के लिए दृष्टिपत्र जारी करते हुए भाजपा ने मुख्यमंत्री तरूण गोगोई पर घुसपैठ को बढ़ावा देने तथा राज्य की जनसांख्यिकी नष्ट करने का आरोप भी लगाया। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने गोगोई सरकार पर आरोप लगाया कि कांग्रेस ने घुसपैठ को बढ़ावा दे कर राज्य की जनसांख्यिकी को बदलने तथा नष्ट करने की कोशिश की। कांग्रेस कई दशकों से ऐसा कर रही है और उसने कोई कार्रवाई नहीं की। असम में चार अप्रैल को विधानसभा चुनाव होंगे। दृष्टिपत्र में भाजपा ने सत्ता में आने पर राज्य में भारत बांग्लादेश सीमा को सील करने के लिए केंद्र के साथ मिलजुलकर काम करने का वादा किया है। साथ ही पार्टी ने लोगों से वादा किया कि घुसपैठियों को रोजगार देने वाले उद्योगों, कारोबारियों, छोटे एवं मध्यम उद्यमों तथा अन्य एजेंसियों के साथ कठोरता से निपटने के लिए एक कानून बनाया जाएगा।

नई दिल्ली: भाजपा ने बुधवार रात असम विधानसभा चुनाव के लिए अपने 88 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। इस सूची में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सर्वानंद सोनोवाल, पूर्व कांग्रेस नेता हिमंता बिस्वा शर्मा, लोकसभा सदस्य कमाख्या प्रसाद ताषा के नाम शामिल हैं। ताषा को मुख्यमंत्री तरूण गोगोई के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा गया है। पार्टी 126 सदस्यों वाली राज्य विधानसभा में 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने दो सीटों को छोड़कर शेष पर पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा की। पार्टी ने 294 सदस्यों के लिए होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भी 52 उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दे दी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बैठक की अध्यक्षता की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीईसी के अन्य सदस्यों ने बैठक में हिस्सा लिया।

बोरघाट (असम): केंद्र पर दबाव बनाते हुए राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि ईपीएफ पर टैक्स लगाने का प्रस्ताव वापस लेने तक वह अपना संघर्ष जारी रखेंगे। असम में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, प्रधानमंत्री ने हाल में अपनी बजट की 'फेयर एंड लवली' योजना में चोरों को काले धन को सफेद करने का अवसर दिया है, लेकिन ईमानदारी से वेतन कमाने वाले वर्ग के जीवन भर की संचय निधि पर कर लगा दिया है। प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए राहुल ने उन पर चुनावी वादे पूरा नहीं कर लोगों से धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया और कहा कि जिन लोगों ने उन्हें वोट दिया वे अब 'रिफंड' चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं इस सरकार पर दबाव बनाना जारी रखूंगा क्योंकि यह ईमानदार कामगार वर्ग की सरकार नहीं है, यह गरीब किसानों, पिछड़े वर्ग, युवकों, महिलाओं, दलितों, आदिवासी और अल्पसंख्यकों की सरकार नहीं है।' राहुल ने कहा कि वह वेतनभोगी वर्ग के लिए लड़ते रहेंगे और सरकार पर दबाव बनाए रहेंगे जो उद्योगपतियों के एक चुनिंदा समूह और काला धन रखने वालों के लिए काम करती है।

नई दिल्ली: भाजपा ने असम में विधानसभा चुनाव असम गण परिषद (एजीपी) के साथ मिलकर लड़ने की औपचारिक घोषणा करते हुए कहा कि इस अहम पूर्वोत्तर राज्य में इस बार विधानसभा चुनाव में मुकाबला एक तरफ उसकी अगुवाई में सभी मूल लोगों तथा दूसरी तरफ कांग्रेस और यूडीएफ के बीच होगा। दो बार अपने बलबूते पर राज्य में शासन करने वाली एजीपी कनिष्ठ सहयोगी की भूमिका निभाएगी तथा 24 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि बाकी 126 सीटें भाजपा और गठबंधन के अन्य तीन छोटे दलों के बीच बंटेंगी। भाजपा इस गठबंधन की अगुवाई करेगी। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की और कहा कि तरुण गोगोई की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार की मिलीभगत और उसके संरक्षण में राज्य में बड़े पैमाने पर घुसपैठ मुख्य चुनावी मुद्दा होगा तथा भ्रष्टाचार एवं विकासहीन शासन से राज्य की मुक्ति अन्य प्रमुख मुद्दों शामिल होंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख