ताज़ा खबरें
प्रयागराज में बुलडोजर एक्शन को सुप्रीम कोर्ट ने अमानवीय-अवैध बताया
अमेरिका ने भारत को दी कृषि उत्पादों पर 100 फीसद टैरिफ की धमकी

जोरहाट: असम में कांग्रेस सरकार के चुने जाने का भरोसा जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने कहा है कि केवल उनकी पार्टी ही राज्य में विकास के जरिए बेहतर बदलाव लायी है जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने वादों को पूरा करने में विफल रहे हैं। गोगोई ने अपना वोट डालने के बाद संवाददाताओं से कहा, लोग अच्छे के लिए बदलाव चाहते हैं, बुरे के लिए नहीं। उन्होंने कहा, हमें सौ फीसदी विश्वास है कि लोग हमें वोट देंगे। हम बदलाव लेकर आए, हमने इसे साबित किया और लोग इसे देख सकते हैं। मैं भी बदलाव चाहता हूं। जड़ बने रहना कौन चाहता है, हमने बेहतरी के लिए बदलाव किया है जबकि असम गण परिषद ने भी बदलाव किया लेकिन बुरे के लिए। गोगोई ने कहा, हर कोई जानता है कि 15 साल पहले हालात क्या थे जब अगप सत्ता में थी। उस समय वे विफल रहे, उस समय कोई विकास नहीं हुआ, कोई रोजगार नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा, लोग यह भी देख सकते हैं कि मोदी ने अपने वादों को कितना पूरा किया है। पूरे भारत में उनकी लोकप्रियता समाप्त हो रही है, यहां तक कि उनके गुजरात, बिहार और अन्य राज्यों में भी। उन्होंने कहा, भाजपा दुष्प्रचार में शामिल है और वे बेहतरी के लिए बदलाव नहीं चाहते।

गुवाहाटी : केन्द्रीय जनजाति कल्याण मंत्री और बीजेपी नेता जुएल ओरांव उस समय बाल बाल बच गए जब उन्हें लेकर जाने वाले एक निजी हेलिकॉप्टर में उड़ान भरने से कुछ ही समय पहले आग लग गई। चुनावी सभाओं को संबोधित करने के वास्ते विभिन्न स्थानों पर जाने के लिए बीजेपी के अन्य नेताओं के साथ ओरांव जब हेलिकॉप्टर के अंदर बैठे हुए थे तब इसके उड़ान भड़ने से कुछ समय ही पहले हेलिकॉटर में आग देखी गई। अधिकारी ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री और अन्य को तुरंत ही सुरक्षित रूप से दूर ले जाया गया और फिर आग पर काबू पाया गया।

तेजपुर (असम) : बदलाव की उम्मीद पाले असम के छात्र अपने राज्य में पड़ोसी राज्य त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसा मुख्यमंत्री चाहते हैं, जो राज्य के समग्र विकास और सभी धर्मों के कल्याण के लिए काम करे। तेजपुर विश्वविद्यालय की छात्रा उद्दीपना गोस्वामी ने बताया, ‘एक बात तो तय है कि हम बदलाव चाहते हैं। लेकिन हम बेहतरी के लिए बदलाव चाहते हैं। भारतीय जनता पार्टी कहती है कि वे बदलाव हैं, लेकिन हालिया कुछ घटनाओं ने हमें चिंता में डाल दिया है।’ उद्दीपना गोस्वामी ने कहा कि छात्रों को असम में आरएसएस के प्रवेश करने और ‘क्षेत्रवाद पर राष्ट्रवाद को थोपने’ सहित लोगों के बीच ‘साम्प्रदायिक विभेद’ पैदा होने की चिंता है। उद्दीपना ने कहा, ‘उदाहरण के तौर पर, पहले हम छात्रों को यह परेशानी नहीं होती थी कि कौन क्या खा रहा है। लेकिन विश्वविद्यालय में अब छात्र ऐसी बातें करते रहते हैं कि वह गोमांस खा रहा है, वह सुअर का मांस खा रही है, आदि। यह घातक है।’ उनकी सहपाठी सुकन्या मजूमदार ने कहा कि भाजपा तरूण गोगोई सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रचार कर रही है, लेकिन वह भी उसी में शामिल है और किसी जमाने में प्रभावशाली कांग्रेस के मंत्री रहे हिमंत बिस्व सरमा को महत्व दे रही है।

थौरा-मोरान (असम): केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने पहली बार स्वीकार किया कि पठानकोट में आतंकी हमले के तार उसकी धरती से जुड़े हुए हैं। असम में चुनावी सभा में सिंह ने कहा, ‘पाकिस्तान यह निरंतर कहता आ रहा था कि भारत में आतंकी गतिविधियों में उसकी कोई संलिप्तता नहीं है। परंतु अब उसने पठानकोट हमले को स्वीकार किया और प्राथमिकी दर्ज की। उनका जांच दल यहां है और हमारा दल पाकिस्तान जा रहा है।’ सिंह ने कहा, ‘यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दक्षता और सकारात्मक राजनीतिक क्षमता के कारण हुआ है। दुनिया के सभी देश स्वीकार कर रहे हैं कि भारत की ताकत बढ़ रही है। मोदी ने वैश्विक परिदृश्य में भारत का महत्व स्थापित किया है।’ कांग्रेस पर देश की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए गृह मंत्री ने कहा, ‘मेरा पूरा जीवन राजनीति में बीता है, लेकिन मैं कभी देश की जनता को गुमराह करने की राजनीति में नहीं पड़ा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख