ताज़ा खबरें
प्रयागराज में बुलडोजर एक्शन को सुप्रीम कोर्ट ने अमानवीय-अवैध बताया
अमेरिका ने भारत को दी कृषि उत्पादों पर 100 फीसद टैरिफ की धमकी

गुवाहाटी: केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के परिणाम पर ध्यान दिये बगैर केन्द्र असम के विकास के लिए लगातार काम करता रहेगा। हालांकि मंत्री ने कहा कि अगर केन्द्र और राज्य दोनों में एक ही पार्टी की सरकार रहेगी तो राज्य में आने वाले अवैध प्रवासियों के मुद्दे का बेहतर समाधान हो सकता है। केन्द्रीय परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यहां तक कि अगर भाजपा हार जाती है और कांग्रेस सत्ता में आती है तब भी हम असम में लगातार बुनियादी ढांचे का विकास करेंगे। विकास के साथ कोई राजनीति नहीं होगी। हाल ही में मैंने बिहार में सड़कों के निर्माण के लिए पैकेज की घोषणा की थी।’ वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि अगर उनकी पार्टी सरकार बनाने में असफल रहती है तो क्या असम में बुनियादी विकास पर केन्द्र का समर्थन लगातार जारी रहेगा । गडकरी ने दावा किया, ‘मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि पिछले 50-60 सालों की (किये गये कामों) तुलना में अधिक काम अगले पांच सालों में करेंगे। पिछले 60 सालों में, कांग्रेस को असम का विकास करने का मौका मिला।

नलबाड़ी: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दो साल पुरानी राजग सरकार का ‘‘हिसाब’’ मांगने के मुद्दे पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज (मंगलवार) सोनिया पर निशाना साधा और उन्हें याद दिलाया कि असम में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, लोकसभा चुनाव नहीं । गत 11 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के मतदान से पहले एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘‘सोनिया गांधी यहां चुनाव प्रचार के लिए आईं और नरेंद्र मोदी से उनकी दो साल पुरानी सरकार का हिसाब मांगा । सोनिया जी, ये लोकसभा नहीं असम विधानसभा चुनाव है ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब हम यहां 2019 में आएंगे :लोकसभा चुनाव के लिए:, तो हम अपने सारे कामों का हिसाब देंगे और आपको हमें बोलना नहीं पड़ेगा ।’’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘यहां के लोगों ने आपको 15 साल दिए और 10 साल तक यहां से एक प्रधानमंत्री :मनमोहन सिंह: भेजा । सोनिया मैडम, असम के लोग तो आप से हिसाब मांग रहे हैं ।’’ शाह ने कहा कि कल पहले चरण में हुआ भारी मतदान कांग्रेस के सत्ता से बाहर होने की ओर इशारा करता है ।

गुवाहाटी: विधानसभा चुनाव के पहले चरण के शांतिपूर्वक खत्म होने के एक घंटे बाद ही असम के ग्वालपाड़ा जिले में हुए बम विस्फोट में दो लोगों की मौत दो गई। विस्फोट भाजपा के एक अस्थायी चुनाव कार्यालय के नजदीक हुआ। ग्वालपाड़ा में 11 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होने हैं। जिला पुलिस अधीक्षक नितुल गोगोई ने बताया कि संदिग्ध उल्फा (आई) के उग्रवादियों द्वारा किए गए इस विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों समेत 21 अन्य घायल हो गए। गोगोई ने बताया कि ऐसा संदेह है कि बम भाजपा चुनाव कार्यालय के समीप एक बैग में रखा गया था। विस्फोट शाम साढ़े सात बजे के करीब हुआ। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान बपोन साहा और अजीत दत्ता के तौर पर हुई है। 21 घायलों में से 14 की हालत गंभीर है। विस्फोट में दो दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है।

माजुली: भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सर्वानंद सोनोवाल ने आज (सोमवार) कहा कि असम विधानसभा चुनाव में लोग बदलाव के लिए मतदान कर रहे हैं क्योंकि वे राज्य में विकास चाहते हैं। ब्रह्मपुत्र के बीचोबीच बसे टापू माजुली से चुनाव लड़ रहे सोनोवाल ने कहा, ‘‘स्वतंत्र, बेदाग और सक्षम सरकार के लिए लोग बदलाव चाहते हैं। वे ऐसा प्रशासन चाहते हैं जो उनकी संस्कृति की भी रक्षा करे।’’ उन्होंने कहा कि राज्य के युवा तबके में बदलाव को लेकर बहुत अधिक उत्साह है और विदेश में रहने वाले एवं राज्य से बाहर रहने वाले लोग भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने आये हैं। सोनोवाल ने दावा किया कि माजुली में सरकार होने के बावजूद उनको और उनके पार्टी कार्यकर्ताओं को सभी मतदान केंद्रों पर तैनात रहना पड़ रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख