ताज़ा खबरें
पीएम मोदी बोले- कांग्रेस सरकार की नाकामी पर हिंदुओं ने गाली सुनी
भारतीयों के साथ अमेरिकी व्यवहार पर संसद में हंगामा, लोकसभा स्थगित
अमेरिका ने भारतीयों को किया डिपोर्ट - हथकड़ी लगा संसद पहुंचा विपक्ष
जनगणना में विलंब से सामाजिक 'नीतियों-कार्यक्रमों' को नुकसान: कांग्रेस

लखनऊ: यूपी एटीएस और एसटीएफ ने गुरुवार को खुरासान मॉडय़ूल के मास्टरमाइंड गौस मोहम्मद खान और आतंकी मोहम्मद अजहर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से खुफिया एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। गौस वर्ष 1978 में एयरफोर्स में भर्ती हुआ था और 1993 में कारपोरल के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी। वह करण खत्री के नाम से भी ऑपरेट कर रहा था। ब्रेनवॉश में माहिर: एडीजी (कानून-व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने बताया कि गौस मोहम्मद को लखनऊ और अजहर को कानपुर से पकड़ा गया। गौस मोहम्मद आतंकी गुट का मास्टरमाइंड है और अन्य को प्रेरित करने का कार्य करता था। उसने आतिफ मुजफ्फर का इस कदर ब्रेनवॉश किया था कि उसने अपनी जमीन बेचकर गुट में 22 लाख लगाए। गौस मोहम्मद के बेटे अब्दुल कादिर ने कहा, जो देश का दुश्मन वो मेरा भी दुश्मन है। मेरा मेरे पिता से अब कोई वास्ता नहीं है। कानून जो चाहे वो सजा दे। वैसे भी मेरे पिता दो साल से कहां है हम लोगों को इसकी कोई जानकारी नहीं है। जब से हम लोगों को छोड़कर गए हैं तब से उन्होंने यह भी जानने की कोशिश नहीं की कि हम लोग जिंदा भी हैं या मर गए। जाजमऊ में रहने वाले गौस खान के बेटे अब्दुल कादिर खान और आदिल खान दोनों ही अमीनाबाद लखनऊ में जूते चप्पल की सेल लगाते हैं। इनसे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दो सालों से गौस खान इनके साथ नहीं रह रहा है।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिलती नजर आ रही है। पीएम मोदी के भारी चुनाव अभियान की बदौलत भाजपा अब तक यहां पर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है। हालांकि वह बहुमत से दूर है। अभी विधानसभा त्रिशंकु की ओर बढ़ती नजर आ रही है। परिणाम 11 मार्च को आएंगे। विभिन्न चैनलों के एग्जिट पोलों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनाव बाद बीएसपी से गठबंधन की संभावना से इनकार नहीं किया है। बीबीसी हिंदी के साथ फेसबुक लाइव में कहा कि 11 मार्च का चुनावी नतीजा उनके पक्ष में आएगा और यूपी में उनकी सरकार बनेगी। हालांकि अखिलेश ने यह भी संकेत दिए कि चुनाव परिणामों में यदि उन्हें या किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलता है तो राष्ट्रपति शासन की जगह वो मायावती से हाथ मिलाना पसद करेंगे। इंडिया न्यूज-एमआरसी ने बीजेपी को 185 सीटें दी हैं जबकि कांग्रेस-सपा गठबंधन 120 सीटें जीतता नजर आ रही है। मायावती की बसपा को 90 सीटें मिलेंगी। वहीं एक दूसरे चैनल एबीपी न्यूज के सर्वे में बीजेपी और कांग्रेस-सपा गठबंधन लगभग टक्कर पर हैं। दोनों को ही लगभग बराबर सीटें हासिल हो रही हैं। एबीपी न्यूज के सर्वे के अनुसार, बीजेपी को इस चुनाव में 164 से 176 सीटों के बीच मिलती नजर आ रही हैं जबकि उनको कड़ी टक्कर देते हुए कांग्रेस-सपा गठबंधन खाते में 156 से 169 के बीच सीटें आ रही हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार को स्पष्ट किया कि राजधानी लखनऊ में तड़के मारे गए संदिग्ध आतंकी सैफुल्लाह के तार अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जुड़े थे, इसका कोई प्रमाण नहीं है। हालांकि वह आईएसआईएस के साहित्य और विचारों से स्वत: प्रेरित था। प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि सैफुल्लाह के आईएसआईएस से संबंध थे। आज के युग में कोई भी युवा आईएसआईएस के बहकावे में आ सकता है। इंटरनेट, सोशल मीडिया के माध्यम से वे प्रेरित हो जाते हैं। मध्य प्रदेश में भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुए विस्फोट के बाद गिरफ्तार तीन संदिग्ध आतंकी, उसके बाद कानपुर और इटावा में संदिग्धों की गिरफ्तारियां तथा सैफुल्लाह के साथ मुठभेड़ का सिलसिलेवार ब्यौरा देते हुए चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों और सैफुल्लाह के आईएसआईएस से जुड़े होने का हमारे पास कोई प्रमाण नहीं है। उन्होंने कहा कि हम नहीं कहते कि वह किसी से जुड़े था। वह नेट सामग्री के प्रभाव में आ जाते हैं और अपना आचरण और संकल्प उसी तरह करने लगते हैं। इसी प्रभाव में इन सभी ने काम करने का विचार किया और धीरे-धीरे करने की कोशिश की। वह आईएस-खोरासान के नाम से अपनी पहचान बनाना चाह रहे थे। उन्होंने छोटी घटनाओं का प्रयास किया मगर नाकाम रहा।

लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के समक्ष बुधवार को सपा नेता आजम खान न्यायालय के आदेश के अनुपालन में पेश हुए। उन्होंने न्यायालय से अफसोस और शर्मिंदगी जाहिर करते हुए माफी मांगी। न्यायालय ने उनकी उपस्थिति को रिकॉर्ड में लेते हुए मामले की अग्रिम सुनवाई के लिए 21 मार्च की तिथि तय की है। अग्रिम सुनवाई तक न्यायालय ने जलनिगम के चेयरमैन आजम खान को यह बताने का निर्देश दिया है कि वह उक्त मामले पर निर्णय लेकर न्यायालय को अवगत कराए। न्यायालय ने 17 फरवरी को जल निगम के चेयरमैन आजम खान समेत निगम के एमडी व मुख्य अभियंता को तलब किया था। लेकिन आजम खान के हाजिर न होने पर 1 मार्च को उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया था। 6 मार्च को मामले की सुनवाई के दौरान न्यायालय ने पाया कि वारंट तामील नहीं कराया गया है। इस पर न्यायालय ने एसएसपी और सीजेएम को तलब किया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख