ताज़ा खबरें
गाजा पर ट्रंप का प्रस्ताव अस्वीकार्य, मोदी सरकार रुख स्पष्ट करे: कांग्रेस
दिल्ली चुनाव: 11 एग्जिट पोल्स में से 9 में बीजेपी को बहुमत के आसार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 57.70 फीसद वोट पड़े

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि गाजा को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ताजा प्रस्ताव अस्वीकार्य है और नरेन्द्र मोदी सरकार को इस मामले पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि गाजा के भविष्य पर राष्ट्रपति ट्रंप की सोच विचित्र, खतरनाक और पूरी तरह से अस्वीकार्य है।

दो देश वाला समाधान फलस्तीनी लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करता है

उन्होंने कहा, "दो देश वाला समाधान जो स्वतंत्रता और सम्मान में जीवन जीने के लिए फलस्तीनी लोगों की पूरी तरह से वैध आकांक्षाओं को पूरा करता है और इज़राइल के लिए सुरक्षा भी सुनिश्चित करता है, पश्चिम एशिया में स्थायी शांति का एकमात्र आधार है।"

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को अपनी स्थिति बिल्कुल स्पष्ट करनी होगी। रमेश का कहना है, "अन्य सरकारें पहले ही ऐसा कर चुकी हैं।" अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एलान किया कि अमेरिका "गाजा पट्टी पर अपना स्वामित्व कायम करेगा।"

ट्रंप के मुताबिक, "इसे (गाजा पट्टी) अपने अधीन करेगा’" और वहां आर्थिक विकास करेगा जिससे लोगों के लिए ‘बड़ी संख्या में रोजगार और आवास’ उपलब्ध होंगे।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख