ताज़ा खबरें
ज्वलंत मुद्दों पर जवाब नहीं देकर पीएम मोदी ने चुनावी भाषण दिया: विपक्ष
विकसित भारत का सपना कोई सरकारी सपना नहीं है : पीएम मोदी

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, दोपहर 1 बजे तक कुल 33.31 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान उत्तर पूर्वी दिल्ली में 39.81 फीसदी हुआ है। वहीं सबसे कम मतदान सेंट्रल दिल्ली में 29.74 प्रतिशत हुआ है। वहीं मुस्तफाबाद सीट पर सबसे ज्यादा 43 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं सबसे कम 25.01 प्रतिशत वोटिंग करोल बाग में हुई है।

आप बूथ एजेंट्स को बंदी बनाकर कैसे रख सकते हैं: केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "ये तो हद हो गई. रिलीवर को कैसे अंदर नहीं जाने दोगे? अंदर वाले बूथ एजेंट को अगर टॉयलेट जाना है तो क्या उसे बंदी बनाकर रखोगे? उसकी जगह रिलीवर तो जाएगा। ये तो ह्यूमन राइट्स वोएलेशन है। आप बूथ एजेंट्स को बंदी बनाकर कैसे रख सकते हो?

वाल्मीकि समाज के नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है: संजय सिंह

आप सांसद संजय सिंह ने कहा, "दिल्ली में वाल्मीकि समाज के नेताओं, लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि वे वाल्मीकि समाज से किस बात की दुश्मनी निकाल रहे हैं? इस अपमान और गुंडागर्दी का बदला वाल्मीकि समाज के लोग अपने वोट की ताकत से लेंगे।"

राघव चड्ढा ने लगाया बड़ा आरोप

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में कई जगहों से ऐसी शिकायत आ रही है कि रिलीवर को (मतदान केंद्र के) अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। अगर रिलीवर अंदर नहीं जाएगा और हमारा पोलिंग एजेंट बाहर नहीं आएगा, तो कितना मतदान हुआ, फर्जी वोटिंग या विवाद तो नहीं हुआ, ईवीएम ठीक से चल रही है या नहीं, ये सारी चीजें आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आ सकती हैं। हमने अनुरोध किया है कि हमारे रिलिवर्स को अंदर जाने की अनुमति दी जाए। हमारे कुछ मजबूत साथी हैं। उन लोगों को बिना किसी आरोप के थाने में बैठाकर रखा हुआ है। मेरा प्रशासन से ये अनुरोध है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव में इस तरह का हस्तक्षेप न हो और पुलिस किसी भी मतदाता को बंधक बनाकर पुलिस स्टेशन में बंद नहीं कर सकती है। दिल्ली में कई जगहों से ये शिकायत आ रही है कि दिल्ली पुलिस और बीजेपी के लोगो की ओर से कई ऐसी चीजें की जा रही है जो वैध नहीं है।"

कैलाश गहलोत ने साधा आम आदमी पार्टी पर निशाना

दिल्ली की बिजवासन विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कैलाश गहलोत ने परिवार के साथ मतदान किया। इस दौरान कैलाश गहलोत ने कहा, "मैंने भगवान का आशीर्वाद लिया और प्रार्थना की कि लोग इस बार जो बदलाव लाना चाहते हैं, उसमें सफल हों और मुझे पूरा विश्वास है कि लोग इस बार विकसित दिल्ली के लिए वोट देंगे। मैंने बार-बार कहा है कि आम आदमी पार्टी और उसके नेता, मंत्री, मुख्यमंत्री अपनी नैतिकता और सिद्धांतों से भटक गए हैं। उनका एकमात्र उद्देश्य किसी भी तरह से सत्ता हासिल करना है।"

चुनाव आयोग के दोपहर एक बजे तक का मतदान प्रतिशत

सेंट्रल दिल्ली: 29.74

पूर्वी दिल्ली: 33.66

नई दिल्ली: 29.89

उत्तर दिल्ली: 32.44

उत्तर पूर्वी दिल्ली: 39.51

उत्तर पश्चिमी दिल्ली: 33.17

शाहदरा: 35.81

दक्षिण दिल्ली: 32.67

दक्षिण पूर्वी दिल्ली: 32.27

दक्षिण पश्चिमी दिल्ली: 35.44

पश्चिमी दिल्ली: 30.87

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख