ताज़ा खबरें
गाजा पर ट्रंप का प्रस्ताव अस्वीकार्य, मोदी सरकार रुख स्पष्ट करे: कांग्रेस
दिल्ली चुनाव: 11 एग्जिट पोल्स में से 9 में बीजेपी को बहुमत के आसार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 57.70 फीसद वोट पड़े

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महाकुंभ के बारे में टिप्पणी करने के आरोप में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता एवं पूर्व विधायक सुलतान बेग के खिलाफ बरेली के शेरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। बरेली के पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि यह मुकदमा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता वीरपाल सिंह की शिकायत के आधार पर मंगलवार की रात को दर्ज किया गया।

सिंह ने बताया कि प्राथमिकी में भारतीय न्याय संहिता की धारा 353 (सार्वजनिक शरारत के लिए बयान), 299 (किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर या दुर्भावनापूर्ण कार्य) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत आरोप शामिल हैं।सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में बरेली की मीरगंज सीट से पूर्व सपा विधायक सुलतान बेग प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की आलोचना करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार ने महाकुंभ को 'श्मशान' में बदल दिया है।

वीडियो में बेग यह भी दावा करते हुए दिख रहे हैं कि सरकारी लापरवाही और कुप्रबंधन के कारण प्रयागराज महाकुंभ में आग लगने तथा भगदड़ की लगातार होती घटनाओं में कई लोगों की मौत हुई है। पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि प्रशासन पर्याप्त व्यवस्था करने में विफल रहा है, जिससे संत समुदाय में असंतोष है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और इसकी गहन जांच कर रही है। जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सुलतान बेग ने अभी तक अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख