नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दिन पांच फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश शहर के सभी सरकारी और निजी क्षेत्र के कार्यालयों पर लागू होगा।
सरकारी और निजी क्षेत्र के कार्यालयों पर लागू
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने कहा, "दिल्ली विधानसभा के आम चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के अधीन सभी सरकारी कार्यालयों, स्थानीय और स्वायत्त निकायों व सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में पांच फरवरी को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।"
दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव पांच फरवरी को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी। पिछले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की थी।
दिल्ली की 70 विधानसभा सीट में से आप ने 63 सीटों पर जीत का परचम फहराया था, हालांकि यह 2015 के चुनाव से चार कम थी। वहीं बीजेपी सात सीट जीती थी। जबकि लगातार दूसरी बार कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल सकी थी।