ताज़ा खबरें
विपक्षी दलो ने भारतीयों के निर्वासन के अमेरिकी तरीके पर उठाए सवाल
पीएम मोदी बोले- कांग्रेस सरकार की नाकामी पर हिंदुओं ने गाली सुनी
भारतीयों के साथ अमेरिकी व्यवहार पर संसद में हंगामा, लोकसभा स्थगित
अमेरिका ने भारतीयों को किया डिपोर्ट - हथकड़ी लगा संसद पहुंचा विपक्ष
जनगणना में विलंब से सामाजिक 'नीतियों-कार्यक्रमों' को नुकसान: कांग्रेस

कानपुर: लखनऊ एनकाउंटर में मारे गए आतंकी सैफुल्ला के परिजनों ने उसका शव लेने से इनकार कर दिया है। उसके पिता सरताज ने कहा कि जो देश का नहीं हो सका वह हमारा क्या होगा। उन्हें लखनऊ ले जाने के लिए कानपुर पहुंची पुलिस टीम चुपचाप खाली हाथ वापस लौट गई। लखनऊ में 11 घंटे चले ऑपरेशन के बाद पुलिस ने सैफुल्ला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद पुलिस की एक टीम को कानपुर से उसके पिता सरताज को लाने के लिए भेजा गया। यहां दोपहर टीटा जाजमऊ स्थित सैफुल्ला के घर पहुंची पुलिस टीम ने उसके पिता सरताज से मिली। पुलिस ने उसे घटना की जानकारी देने के बाद अपने साथ लखनऊ चलने को कहा। इस पर सरताज ने शव लेने से मना कर दिया साथ ही कहा की जो देश का नहीं हो सका वह हमारा क्या होगा। सरताज जाजमऊ स्थित एक टेनरी में काम काम करते हैं। परिवार में उनके अलावा पत्नी और एक अन्य बेटा रहता है।

गौीरतलब है कि लखनऊ के हाजी कॉलोनी में मंगलवार देर 11 घंटे चले एनकाउंटर में सैफुल्ला मारा गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख