ताज़ा खबरें
'दिल्ली हुई आप-दा मुक्त, विकास-विजन-विश्वास की जीत': पीएम मोदी
आप सत्ता से हुई बेदखल, बीजेपी ने 27 साल बाद जीता दिल्ली चुनाव
पूर्व सीएम केजरीवाल ने हार स्वीकारी, जीत के लिए बीजेपी को दी बधाई
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार पूरे विपक्ष के लिए झटका:योगेंद्र यादव
मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी ने 61,710 मतों से जीत का परचम लहराया

बलिया: बलिया में गुरुवार को एक बड़ा रेल हादसे टल गया। मऊ होते हुए वाराणसी जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस गलत रूट पर दौड़ने लगी। अचानक ही रेल कर्मचारियों को इसका एहसास हो गया। ट्रेन को वापस बुलाया गया और फिर सही दिशा में रवाना किया गया। जानकारी होते ही महकमे में हड़कंप मच गया। जांच के बाद प्रथम दृष्टया लापरवाही में अधिकारियों ने फेफना स्टेशन मास्टर को सस्पेंड कर दिया है। बलिया से मऊ होते हुए बनारस जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह पांच बजे बलिया से रवाना हुई। दस किलोमीटर बाद अगले स्टॉपेज फेफना जंक्शन से ट्रेन को मऊ रूट पर जाना था। बताया जाता है कि सुबह करीब छह बजे ट्रेन फेफना पहुंची। वहां से गाड़ी मऊ की बजाय गाजीपुर वाले रूट पर बढ़ने लगी। ट्रेन फेफना से आगे बढ़ते हुए सिग्नल को पार कर चुकी थी। तभी कर्मचारियों को अपनी गलती पकड़ में आ गयी। आनन फानन में ट्रेन को वापस फेफना लाया गया और फिर मऊ रूट पर रवाना किया गया। उधर, घटना की सूचना मिलते ही महकमे में हड़कंप मच गया। बनारस से अधिकारियों की टीम फेफना पहुंच गई।

लखनऊ: भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने बिना देर किए खाली हुई पांचों विधान परिषद सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्री और अन्य दो मंत्रियों को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। अब सीएम योगी आदित्य नाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व डा. दिनेश शर्मा, परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वतंत्रदेव सिंह और अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा विधान परिषद का चुनाव लड़कर सदन में पहुंचेंगे। विधान परिषद का उपचुनाव लड़ने वाले इन सभी पांचों का विधान परिषद सदस्य बनना तय है। कारण यह कि विधानसभा में भाजपा और उसके सहयोगी दलों के 325 सदस्य हैं। 18 सितम्बर को इनके वोट के सहारे मुख्यमंत्री, दोनों उप मुख्यमंत्री और दोनों मंत्री आसानी से विधान परिषद पहुंच जाएंगे। सीएम योगी आदित्य नाथ गोरखपुर से लोकसभा सांसद हैं। केशव प्रसाद मौर्य फूलपुर से सांसद हैं जबकि उपमुख्यमंत्री डा.दिनेश शर्मा, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और मोहसिन रजा अभी किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। 19 मार्च को भाजपा सरकार में सभी ने शपथ ली थी। नियमानुसार मंत्री पद बरकरार रहने के लिए 19 सितंबर तक पांचों को विधान सभा या विधान परिषद का सदस्य होना जरूरी है।

गोरखपुर: गोरखपुर स्थित बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में इस महीने कुल 296 बच्चों की मौत हो चुकी है। अपर स्वास्थ्य निदेशक कार्यालय से प्राप्त आंकड़े बताते हैं कि इस वर्ष जनवरी में एनआईसीयू तथा जनरल चिल्ड्रेन वार्ड में 143 और इंसेफेलाइटिस वार्ड में नौ बच्चों की मृत्यु हुई। इसी प्रकार फरवरी में क्रमशः 117 तथा 5, मार्च में 141 तथा 18, अप्रैल में 114 तथा 9, मई में 127 तथा 12, जून में 125 तथा 12, जुलाई में 95 एवं 33 और अगस्त माह में 28 तारीख तक एनआईसीयू में 213 तथा इंसेफेलाइटिस वार्ड में आज तक 83 बच्चों की मौत हुई है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर पी. के. सिंह ने बताया कि इस वर्ष अब तक इंसेफेलाइटिस, एनआईसीयू तथा सामान्य चिल्ड्रेन वार्ड में कुल 1256 बच्चों की मौत हो चुकी है। इस माह 28 अगस्त तक एनआईसीयू में 213 और इंसेफेलाइटिस वार्ड में आज तक 83 समेत कुल 296 बच्चों की मौत हुई है। अपर स्वास्थ्य निदेशक कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मेडिकल कॉलेज के इंसेफेलाइटिस वार्ड में पिछले रविवार (20 अगस्त) से आज तक 17 बच्चों की मृत्यु हुई है। कुल मिलाकर इंसेफेलाइटिस से इस साल अब तक 181 बच्चों की मौत हुई है।

इलाहाबाद: डोकलाम में चीन के साथ तनातनी खत्म होने पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि यह हमारे प्रधानमंत्री की सफल कूटनीति का ही परिणाम है कि चीन को अपने कदम वापस खींचने पड़े। हमने बिना युद्ध किए ही युद्ध जीत लिया है, यह हमारे प्रधानमंत्री की अभूतपूर्व सफलता है। पीएम मोदी के 56 इंच के सीने वाले बयान को लेकर विपक्षी दलों के तंज का जवाब देते हुए मौर्य ने कहा कि यह 56 इंच के सीने का ही परिणाम है कि भारत ने (चीन से) बिना युद्ध लड़े युद्ध जीत लिया है और चीन को अपनी सेना डोकलाम से वापस हटानी पड़ी। इलाहाबाद में यमुना पार अरैल में एक कार्यक्रम के दौरान मौर्य ने कहा, 'आज गोली का जवाब गोला से देने की छूट हमारे वीर जवानों को किसी ने दी है, तो वह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी है।' नमामि गंगे परियोजना के बारे में उप मुख्यमंत्री ने कहा, 'आज यह गंगा मैया की ही कृपा है कि गोमुख से लेकर गंगा सागर तक केवल कमल ही खिला हुआ है। उत्तराखंड में भाजपा है, उत्तर प्रदेश में भाजपा है, बिहार में भी अब भाजपा है और झारखंड में भाजपा है...आने वाले समय में बंगाल में भी कमल खिलेगा।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख