ताज़ा खबरें
'दिल्ली हुई आप-दा मुक्त, विकास-विजन-विश्वास की जीत': पीएम मोदी
आप सत्ता से हुई बेदखल, बीजेपी ने 27 साल बाद जीता दिल्ली चुनाव
पूर्व सीएम केजरीवाल ने हार स्वीकारी, जीत के लिए बीजेपी को दी बधाई
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार पूरे विपक्ष के लिए झटका:योगेंद्र यादव
मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी ने 61,710 मतों से जीत का परचम लहराया

लखनऊ: यूपी में एक और ट्रेन हादसा हो गया है। सोनभद्र के ओबरा थाना इलाके के फफराकुण्ड रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा से जबलपुर जा रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस की सात बोगियां पटरी से उतर गईं। सोनभद्र जिले में ओबरा डैम रैलवे स्टेशन के पास शक्तिपुंज एक्सप्रेस आज सुबह 6 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन के 7 कोच पटरी से उतर गईं । ट्रेन हावड़ा से जबलपुर जा रही थी। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर अभी नहीं आई है। लेकिन हादसा होते ही ट्रेन में अफरातफरी मच गई। ओबरा सोनभद्र का एक छोटा सा शहर है। ट्रेन में कुल 21 डिब्बे हैं। ट्रेन से उन सात बोगियों को अलग करके 7 बजकर 58 मिनट पर घटनास्थल से रवाना कर दिया गया है। हादसे के बाद चोपन-कटनी रेलमार्ग पूरी तरह से बाधित हो गई है। एसी के चार, जनरल के दो और एसएलआर का एक डिब्बा है जो पटरी से उतरे हैं। खबर है कि रेल अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। पिछले एक महीने में यूपी में ये तीसरा रेल हादसा हुआ है। शक्ति पुंज एक्सप्रेस जबलपुर स्टेशन के जबलपुर जंक्शन से रोजाना चलती है और कोलकाता के हावड़ा स्टेशन जाती है।

लखनऊ: लखनऊ मेट्रो अपने सफर के पहले दिन ही तकनीकी खराबी आने की वजह से बीच में खड़ी हो गई। मेट्रो का उद्घाटन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ही किया था। गृहमंत्री राजनाथ सिंह और राज्यपाल रामनाइक के साथ सफर का जायजा भी लिया था। अभी मेट्रो लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग रेलवे स्टेशन तक चल रही है। लखनऊ मेट्रो के पास अभी छह ट्रेन हैं, जिनमें एक रिजर्व में है बाकी पांच चलाई जा रही हैं। इनमें से एक ट्रेन चारबाग स्टेशन से ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ वापस हो रही थी तो स्टेशन से करीब सवा किलोमीटर की दूरी पर अचानक बंद हो गई। पहले दिन मेट्रो में सफर कर रहे मुसाफिर इससे घबरा गए। करीब 1.30 घंटे मेट्रो खड़ी रही। उसके बाद इमरजेंसी गेट से सीढ़ी लगाकर मुसाफिरों को मेट्रो की पटरी पर उतारा गया। मेट्रो की पटरी से करीब 300 मीटर पैदल चलकर वो अगले स्टेशन दुर्गापुरी पहुंचे, जहां से दूसरी ट्रेन से उन्हें ट्रांसपोर्ट नगर भेजा गया। खराब मेट्रो को तकनीकी खराबी की जांच के लिए डिपो ले जाया जाएगा। फिलहाल मेट्रो की दो लाइनों में से एक चल रही है।

फर्रुखाबाद: लोहिया अस्पताल के एनएससीयू वार्ड में बच्चों की हुई मौत के मामले ने राजनैतिक रंग ले लिया है। मंगलवार दोपहर एक बजे के अासपास कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल फर्रुखाबाद पहुंच गया। राजब्बर ने यहां आकर लोहिया अस्पताल में मरने वाले बच्चों के परिजनों से मिले और उन्हें मदद का भरोसा दिया। इसके पहले गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में भी मासूमों की मौत पर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल गोरखपुर पहुंचा था, जिसके बाद कांग्रेस के वहां की जानकारी के आधार पर प्रदेश सरकार को घेरना शुरू किया था। उन्होंने कहा, मैं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का सेवक हूं। उन्हीं के कहने पर अापका दर्द बांटने अाज यहां अाया हूं। इस दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी अापके साथ है। बच्चों की जिस लापरवाही से मौत हुई हैं उसकी अावाज पूरा ताकत के साथ उठाई जाएगी। प्रदेश सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि गोरखपुर हादसे के बाद भी सरकार ने कोई सबक नहीं लिया। अब फर्रुखाबाद में इस हादसे की पुनरावृत्ति ने सरकार की पोल खोल दी है। उन्होंने तंज कंसते हुए कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में बच्चे मर रहे हैं और प्रदेश सरकार को चिंता नहीं है।

लखनऊ (जनादेश ब्यूरो): सपा मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट लखनऊ मेट्रो का मंगलवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया। इस पर समाजवादी पार्टी के लोग योगी के लिए ट्वीट कर कह रहे हैं, 'राम नाम जपना, पराया माल अपना'। याद रहे कि अखिलेश यादव मेट्रो के ट्रायल रन का उद्घाटन पिछले साल 1 दिसंबर को ही कर चुके थे। लिहाजा अब सपा-भाजपा में मेट्रो का क्रेडिट लेने की होड़ है। लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन तो मुख्यमंत्री योगी को सुबह 11:30 बजे करना था, लेकिन मंगलवार सुबह जब लखनऊ सोकर उठा तो उसे 'टाइम्स ऑफ इंडिया' अखबार में समाजवादी पार्टी का एक फुल पेज विज्ञापन दिखा, जिसमें अखिलेश के मेट्रो उद्घाटन की बड़ी-बड़ी तस्वीरें छपी थीं और साथ में लिखा था, 'अखिलेश यादव के सपनों की मेट्रो में अब लखनऊ करेगा सफर।' यही नहीं ट्विटर, फेसबुक और व्हाट्सऐप वगैरह ऐसे पोस्ट से भरे थे, जिन पर सपा नेताओं ने मेट्रो के साथ अखिलेश की तस्वीरें लगाकर 'अखिलेश की मेट्रो' लिख रखे थे। दोपहर होते-होते यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाई और लखनऊ मेट्रो चल पड़ी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख