ताज़ा खबरें
'दिल्ली हुई आप-दा मुक्त, विकास-विजन-विश्वास की जीत': पीएम मोदी
आप सत्ता से हुई बेदखल, बीजेपी ने 27 साल बाद जीता दिल्ली चुनाव
पूर्व सीएम केजरीवाल ने हार स्वीकारी, जीत के लिए बीजेपी को दी बधाई
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार पूरे विपक्ष के लिए झटका:योगेंद्र यादव
मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी ने 61,710 मतों से जीत का परचम लहराया

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को सामने आए नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 48 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि आम आदमी पार्टी महज 22 सीटों पर सिमट गई। इस चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला, जो पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है।

महंगाई-भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी: राहुल

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव परिणामों के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और दिल्लीवासियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा, "दिल्ली का जनादेश हम विनम्रता से स्वीकार करते हैं। प्रदेश के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनके समर्पण और सभी मतदाताओं को उनके समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद। प्रदूषण, महंगाई और भ्रष्टाचार के विरुद्ध तथा दिल्ली की प्रगति और दिल्लीवासियों के अधिकारों की यह लड़ाई जारी रहेगी।"

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि दिल्ली का जनादेश पार्टी की उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा है, लेकिन वह इसे स्वीकारते हैं।

जनादेश हमारी उम्मीदों के अनुरूप नहीं, विकास के मुद्दे उठाते रहेंगे: खड़गे

खड़गे ने यह भी कहा कि कांग्रेस दिल्ली में विकास के मुद्दे उठाती रहेगी और जनता के साथ जुड़ी रहेगी। खड़गे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जनहित में सत्ता के ख़िलाफ़ माहौल बनाया, पर जनता ने हमें उम्मीद के अनुरूप जनादेश नहीं दिया। हम जनमत को स्वीकारते हैं।’’

दिल्ली की बदहाली के लिए बीजेपी और आप दोनों जिम्मेदार: शैलजा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि दिल्ली की बदहाली के लिए बीजेपी और आप दोनों जिम्मेदार है, दोनों ही पार्टिया एक जैसी है, इन्हें जनता की परेशानियों से कोई मतलब नहीं है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख