ताज़ा खबरें
'दिल्ली हुई आप-दा मुक्त, विकास-विजन-विश्वास की जीत': पीएम मोदी
आप सत्ता से हुई बेदखल, बीजेपी ने 27 साल बाद जीता दिल्ली चुनाव
पूर्व सीएम केजरीवाल ने हार स्वीकारी, जीत के लिए बीजेपी को दी बधाई
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार पूरे विपक्ष के लिए झटका:योगेंद्र यादव
मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी ने 61,710 मतों से जीत का परचम लहराया

नोएडा: एसएसपी के आदेश पर जिले के छह थानों में आठ बिल्डरों के खिलाफ 14 मुकदमे दर्ज हुए हैं जिनमें सुपरटेक, आम्रपाली, एल्पाइन रियलटेक, बीआरयूवाई, टूडे होम और जेएनसी बिल्डर शामिल है। निवेशकों ने इन बिल्डरों की शिकायत तीन मंत्रियों की समिति से की थी। एसएसपी लव कुमार ने बताया कि बिसरख कोतवाली में आम्रपाली बिल्डर के खिलाफ सात मुकदमे दर्ज किए गए हैं। आम्रपाली पर एक मुकदमा सेक्टर-49 थाने में दर्ज हुआ है। बिसरख कोतवाली में एक मुकदमा सुपरटेक बिल्डर के खिलाफ दर्ज हुआ है। सूरजपुर कोतवाली में जेएनसी और एक दंत बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कासना कोतवाली में बीआरयूवाई बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। नोएडा के एक्सप्रेस वे थाने में टूडे होम बिल्डर के खिलाफ मुकदमा हुआ है। नोएडा के फेज-3 थाने में जेएनसी द पार्क एवेन्यू बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। एसएसपी ने बताया कि इन बिल्डरों पर धोखाधड़ी करने और निवेशकों का पैसा हड़पने का मामला दर्ज हुआ है। 500 निवेशकों ने शिकायत की थीबिल्डरों के खिलाफ दर्ज मुकदमों में करीब 500 निवेशक शामिल हैं। एक-एक तहरीर में करीब 60-70 तक निवेशक शामिल है।

लखनऊ: इस बार बक़रीद के मौक़े पर गौ रक्षकों के हमलों से डरे मुस्लिम संगठन उर्दू अख़बारों में पहले पन्ने पर बड़े-बड़े इशतहार देकर मुसलमानों से अपील कर रहे हैं कि वे सफेद जानवर की क़ुर्बानी न दें। इस तरह एक तरफ तो वे गाय काटने से रोकना चाहते हैं, दूसरी तरफ वे लोगों को आगाह कर रहे हैं कि सफेद बकरे काटने पर भी गौरक्षक उसे गाय बताकर उन पर हमले कर सकते हैं। ऐसे में भूरे या काले रंग के जानवर की क़ुर्बानी दें। बक़रीद 2 सितंबर को है। देश के बड़े-बड़े उर्दू अख़बार…"रोज़नामा राष्ट्रीय सहारा","इनक़ुलब" वगैरह में पहले पन्ने पर चौथाई पेज के इशतहार "जमीयत उल्म-ई-हिंद" की तरफ से छापे जा रहे हैं। इन इशतहारों में लिखा है कि मुसलमानों को मशविरा (सलाह)... यूपी और आसपास के हालात और घटनाओं की वजह से मुसलमान सफेद जानवर की क़ुर्बानी से बचें…मज़हब में काले जानवर की क़ुर्बानी जायज़ है, इसलिए किसी खुराफात से बचने के लिए इस पर अमल करें।

लखनऊ: लखनऊ में 5 सितंबर से शुरू होने जा रही मेट्रो में सबसे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह सफर करेंगे। इसके लिए तैयारियां जोरों से शुरू हो गई हैं। लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन कॉमर्शियल, रन के साथ मेट्रो यात्रियों की सुरक्षा को भी ध्यान में रखेगी। मेट्रो को हरी झंडी सीएम योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री राजनाथ सिंह दिखाएंगे इसके मद्देनजर डीजीपी सुलखान सिंह, एसएसपी दीपक कुमार और डीएम कौशल राज शर्मा ने एलआरएमसी डायरेक्टर केशव कुमार की मौजूदगी में गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। ट्रांसपोर्टनगर स्थित मेट्रो डिपो, ट्रांसपोर्टनगर मेट्रो स्टेशन और एयरपोर्ट पर भी अधिकारी निरीक्षण करने गए। एयरपोर्ट पर एलएमआरसी के यार्ड के पास जमीन चिन्हित की गई है। यहीं पर सीएम योगी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह जनता को सम्बोधित करेंगे। उसके बाद वे ट्रांसपोर्ट नगर पर जाकर मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। तय शेड्यूल के मुताबिक दोनों चारबाग तक का सफर भी तय करेंगे। इसी क्रम में डीजीपी सुलखान सिंह ने गुरुवार को मेट्रो में चढ़कर सुरक्षा दृष्टि से जायजा लिया। ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन को भी बारीकी से देखा गया।

नई दिल्ली: केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री और चंदौली के सांसद डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के नए अध्यक्ष होंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने डॉ. पांडेय को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसकी घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और केन्द्रीय कार्यालय के मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने गुरुवार को की। श्री सिंह ने घोषणा करते हुए यह भी कहा है कि यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। डॉ. महेन्द्र नाथ पांडे प्रदेश अध्यक्ष पद का कार्यभार केशव प्रसाद मौर्य से लेंगे। श्री मौर्य प्रदेश अध्यक्ष रहते भाजपा सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं। मौर्य के 19 मार्च को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से ही नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर अटकलों का बाजार गर्म था। बाद में मौर्य ने पार्टी में एक व्यक्ति और एक पद के सिद्धान्त को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से अपने इस्तीफे की पेशकश भी थी, लेकिन शाह ने उस समय उनका इस्तीफा टाल दिया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वाराणसी संसदीय सीट के बगल में चंदौली सीट होने के कारण डॉ. पांडेय का नाम पीएम के नजदीकी लोगों में शुमार है। पीएम मोदी के अपनी सीट वाराणसी दौरे में डॉ. पांडेय उनके साथ लगातार रहते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख