ताज़ा खबरें
'दिल्ली हुई आप-दा मुक्त, विकास-विजन-विश्वास की जीत': पीएम मोदी
आप सत्ता से हुई बेदखल, बीजेपी ने 27 साल बाद जीता दिल्ली चुनाव
पूर्व सीएम केजरीवाल ने हार स्वीकारी, जीत के लिए बीजेपी को दी बधाई
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार पूरे विपक्ष के लिए झटका:योगेंद्र यादव
मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी ने 61,710 मतों से जीत का परचम लहराया

लखनऊ (जनादेश ब्यूरो): अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने 61,710 मतों से जीत दर्ज की। जीत से उत्साहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को बधाई दी है और कहा कि यह जीत जनता के यूपी सरकार के प्रति आमजन के अटूट विश्वास की जीत है।

सीएम योगी ने प्रत्याशी चंद्रभानु को दी बधाई

उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर विधान सभा सीट पर उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय की सभी समर्पित पार्टी पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को हृदयतल से बधाई! यह विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 'डबल इंजन की भाजपा सरकार' की लोक-कल्याणकारी नीतियों एवं सेवा, सुरक्षा और सुशासन को समर्पित यूपी सरकार के प्रति आमजन के अटूट विश्वास का प्रतीक है।

विजयी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को बधाई एवं उत्तर प्रदेश की विकास-यात्रा और सुशासन को अपना मत प्रदान करने वाली मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता-जनार्दन का हार्दिक अभिनंदन! जय श्री राम!

बता दें कि मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना में 31वें राउंड की अंतिम गिनती के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद को 61,710 मतों से हराया।

भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु बोले- मोदी-योगी की नीतियों की हुई जीत

मिल्कीपुर में विजयी भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने कहा कि मिल्कीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों की जीत हुई है। केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों से खुश होकर यहां की जनता ने अपना आर्शीवाद दिया है।

इसके लिए जनता जनार्दन के श्रीचरणों में प्रणाम करते हुए उनका आभार व्यक्त करता हूं। जीत का प्रमाण पत्र लेने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अब आने वाले समय में मिल्कीपुर क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री के नेतृत्व और निर्देशन में काम करेंगे।

 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख