ताज़ा खबरें
'दिल्ली हुई आप-दा मुक्त, विकास-विजन-विश्वास की जीत': पीएम मोदी
आप सत्ता से हुई बेदखल, बीजेपी ने 27 साल बाद जीता दिल्ली चुनाव
पूर्व सीएम केजरीवाल ने हार स्वीकारी, जीत के लिए बीजेपी को दी बधाई
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार पूरे विपक्ष के लिए झटका:योगेंद्र यादव
मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी ने 61,710 मतों से जीत का परचम लहराया

लखनऊ: चुनाव आयोग ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 4 खाली सीटों के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। माना जा रहा है कि गोरखपुर से सांसद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उच्च सदन के सदस्य बन सकते हैं। पिछली 19 मार्च को प्रदेश की सत्ता संभालने वाले योगी को कार्यभार ग्रहण करने के 6 महीने के अंदर राज्य विधानमंडल के किसी सदन का सदस्य बनना है। यह अवधि 19 सितंबर को समाप्त हो रही है। योगी के अलावा उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह तथा मोहसिन रजा इस वक्त राज्य विधानमंडल के किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। योगी और मौर्य इस समय लोकसभा के सदस्य हैं। इन सभी को 19 सितंबर से पहले राज्य विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य बनना होगा। माना जा रहा है कि योगी विधान परिषद जाएंगे। अगर वह ऐसा करते हैं तो वह मायावती और अखिलेश यादव के बाद तीसरे ऐसे मुख्यमंत्री होंगे, जो उच्च सदन की नुमाइंदगी करेंगे। विधान परिषद की जिन 4 सीटों पर उपचुनाव होना है, वे सपा सदस्यों बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह, सरोजिनी अग्रवाल और अशोक बाजपेयी के इस्तीफे के कारण खाली हुई हैं।

ये चारों अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं। चुनाव आयोग द्वारा इन सीटों पर उपचुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार अधिसूचना आगामी 29 अगस्त को जारी होगी। वहीं, नामांकन 5 सितंबर तक किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 6 सितंबर को होगी और नाम वापसी की आखिरी तारीख 8 सितंबर होगी। मतदान 15 सितंबर को होगा। इसके तुरंत बाद मतगणना होगी। उपचुनाव की प्रक्रिया 18 सितंबर से पहले पूरी कर ली जाएगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख