ताज़ा खबरें
जितनी जल्दी संभव हो,केंद्र सरकार कराएं जाति जनगणना: सोनिया गांधी
ऐतिहासिक गिरावट: रुपया 45 पैसे टूटकर 87.95 प्रति डॉलर पर पहुंचा
मिल्कीपुर उपचुनाव, चुनाव नहीं लूट थी, जनता ने इसे देखा है: अखिलेश

नई दिल्ली: पंजाब के चर्चित नाभा जेल ब्रेक मामले में उत्तर प्रदेश एक वरिष्ठ अधिकारी पर गिरफ्तार आरोपी को कथित तौर पर घूस लेकर छोड़ देने का आरोप लगा है। स्पेशल फोर्स के आईजी स्तर के आईपीएस अधिकारी पर आरोप है कि उसने जेल ब्रेक के मास्टरमाइंड गुरप्रीमत सिंह ऊर्फ गोपी घनश्याम पुरा को 45 लाख से अधिक रुपये की घूस लेकर छोड़ दिया। योगी सरकार ने इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए कमेटी गठित की है।

उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगने के बाद योगी आदित्यनाथ ने आपात बैठक की. बैठक में डीजीपी और प्रमुख सचिव मौजूद हैं.।सूत्रों के मुताबिक अधिकारी के घूस लेने का ऑडियो मुख्यमंत्री के पास मौजूद है।

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह ने कहा कि आईजी के रिश्वत मामले की जांच एडीजी (कानून-व्यवस्था) को सौंपी गई है। उन्होंने कहा, 'आईजी को अभी पद से नहीं हटाएंगे. सीएमम के संज्ञान में पूरा मामला है। सिंह ने कहा, 'ऐसा भी हो सकता है, स्पेशल फोर्स को डिरेल करने के लिए ये सब घटना सामने आई हो।

नोएडा: यूपी के नोएडा में एक व्यापारी के ड्राइवर के साथ मारपीट कर उसकी कार और डेढ़ लाख रुपये नगद लूट कर भाग रहे लुटेरों की पुलिस से मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में गोली लगने के बाद एक लुटेरे की मौत हो गयी और उसके दो साथी भाग निकले. मुठभेड़ में एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बतायी जाती है।

गौतम बुद्ध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने बताया कि दिल्ली निवासी एक व्यापारी का कार चालक विनोद बीती रात को उनकी होंडा सिटी कार लेकर गाजियाबाद गया था। वह गाजियाबाद से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 होते हुए दिल्ली लौट रहा था। थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में बाइक पर आये तीन हथियारबंद लुटेरों ने ओवरटेक कर उसकी कार रूकवायी और उसे पीटा।

इन लुटेरों ने कार चालक से कार तथा उसमें रखे डेढ़ लाख रुपये नगद छीने और भाग निकले। कार चालक ने पुलिस को सूचित किया. एसएसपी ने बताया कि पूरे जनपद की पुलिस को सूचना दे दी गयी। इस बीच लुटेरे ग्रेटर नोएडा की तरफ भागे। पुलिस ने इन लोगों को थाना बिसरख क्षेत्र में देखा. रोकने का प्रयास करने पर इन लोगों ने पुलिस पर गोली चलायी।

सीतापुर: सीतापुर के ​नजदीक पिछले दस घंटों में एक यात्री गाड़ी और एक मालगाड़ी का इंजन एक ही स्थान पर पटरी से उतर गईं, हालांकि इसमें जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और उनका कहना है कि दो से तीन घंटे में पटरी ठीक हो जाएगी और यातायात शुरू हो जाएगा।

उत्तर पूर्व रेलवे के डीआरएम आलोक सिंह ने बताया कि 54322 बुड़हल बालामऊ पैसेंजर ट्रेन का इंजन कल रात करीब दस बजे तथा एक मालगाड़ी का इंजन मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे पटरी से उतर गया। रेलवे के सूत्रों ने बताया कि पटरी उतरने के इस मामले में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है, क्योंकि सीतापुर कैंट इलाके में जहां यह दोनों इंजन पटरी से उतरे है वहां अमूमन ट्रेन की गति काफी धीमी होती है।

डीआरएम आलोक सिंह रेलवे के तकनीकी कर्मचारियों की टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि पटरी को ठीक करने का काम किया जा रहा है। फिलहाल इस मार्ग पर कुछ ट्रेनों के रास्ते में बदलाव किया गया है।

मथुरा: किसानों के लिए यूपी सरकार की कर्ज माफी की घोषणा कई किसानों के साथ जैसे मजाक बनकर रह गई है। मथुरा के एक किसान को चिट्ठी मिली है कि उसका एक पैसे का कर्ज माफ किया जाता है। दरअसल मथुरा के अडीग कस्बे में रहने वाले छिद्दी लाल के पिता डाल चंद ने 2011 में 1.5 लाख रुपये का कर्ज लिया था, जिसे वह चुका नहीं पाए। अब उनका कर्ज तो माफ हुआ, मगर 1.5 लाख रुपये का नहीं, बस एक पैसा। वे तीन बार अफसरों से मिल चुके, मगर कोई बता नहीं पाया कि इस एक पैसे की मेहरबानी का आखिर क्या मतलब है।

कर्ज माफी भाजपा का अहम चुनावी एजेंडा रहा, जिसे योगी सरकार ने सत्ता में आने के बाद पूरा करने का ऐलान किया। कहा गया कि 36,000 करोड़ रुपये की कर्ज माफी की इस योजना के तहत किसानों का एक लाख रुपये तक का कर्ज माफ होगा। लेकिन इस एक पैसे की कर्ज माफी पर सरकारी अमले के पास कोई सफाई नहीं है। छिद्दी लाल ने बताया कि 1.55 लाख रुपये का कर्ज था, 1 पैसा माफ किया गया है।

या तो सरकारी अधिकारियों ने कोई गलती की है या योगी सरकार ने हमारे साथ मजाक किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख