ताज़ा खबरें
संविधान को कमजोर करने के प्रयास कर रही बीजेपी सरकार: प्रियंका गांधी
यह दिल्ली की जनता का जनादेश है, हम इसका सम्मान करते हैं: आतिशी

लखनऊ: शिया वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने शुक्रवार को अयोध्या पहुंचकर राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास और मंदिर के दूसरे पक्षकारों से कहा कि शिया वक़्फ़ बोर्ड झगड़े वाली जगह पर अपना दावा छोड़ने को तैयार है, बशर्ते मस्जिद बनाने के लिए कोई बड़ी ज़मीन दूसरी जगह दे दी जाए। शिया वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी आजकल अयोध्या मसले को बातचीत से हल करवाने की मुहिम में लगे हैं। इसके लिए उन्होंने दिगंबर अखाड़े के महंत और परमहंस रामचंद्र दास के शिष्य सुरेश दास से मुलाक़ात की।

शुक्रवार को वह रामलला के सखा (बेस्ट फ्रेंड ऑफ रामलला) की तरफ से पैरवी करने वाले त्रिलोकी नाथ पांडे और राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपालदास से भी मिले। शिया वक़्फ़ बोर्ड कह रहा है कि अगर हिंदू लोगों की आस्था है कि भगवान राम उसी जगह पैदा हुए थे… तो वो जगह उन्हें दी जा सकती है बशर्ते कि पुरानी मस्जिद जितनी ज़मीन उन्हें दूसरी जगह दे दी जाए। वसीम रिज़वी ने मीडिया से कहा कि सऊदी अरब में तो सड़क चौड़ी करने के लिए भी मस्जिदें गिरा दी जाती हैं क्योंकि मुसलमानों का विश्वास है कि खुदा बिना शक्ल सूरत का है और हर जगह मौजूद है।

कानपुर: राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद शुक्रवार दोपहर को पहली बार अपने गृह जनपद कानपुर पहुंचे। यहां उन्होंने कानपुर के पहले अोडीफ गांव ईश्वरीगंज में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान का अागाज किया। राष्ट्रपति ने सबको स्वच्छता शपथ दिलाई। इस दौरान कोविंद ने कहा, मैं आज अपने घर आया हूं। मैं मानता हूं कि यहां के लोगों ने जो स्वागत की तैयारियां की हैं वो राष्ट्रपति के लिए की हैं रामनाथ कोविंद के लिए नहीं। यहां के लोगों को भी लगता होगा कि हमारे बीच का ही व्यक्ति राष्ट्रपति भवन में बैठा है। लोगों का मुझसे भावनात्मक लगाव है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति से बड़ा राष्ट्रनिर्माता होता है और इस देश का हर व्यक्ति राष्ट्रनिर्माता है। मुफ्त में स्वच्छता का विज्ञापन करने वाले अमिताभ बच्चन भी राष्ट्र निर्माता हैं। उन्होंने कहा आजादी की लड़ाई में कानपुर का बड़ा योगदान रहा है लेकिन आज सारे देश को स्वच्छता की लड़ाई लड़नी है। कार्यक्रम में उनके साथ राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। राज्यपाल ने कहा, मैं सोच रहा था कि कोविंद जब राष्ट्रपति बनकर यहां आएंगे तो उनका स्वागत कैसे होगा। आज मुझे यहां के लोगों के चेहरे पर ऐसी खुशी दिखाई दे रही है जैसे लंका पर विजय पाकर श्रीराम वापस लौटे हों।

मथुरा: मथुरा में बरसाना के श्रीजी राधा रानी मंदिर के नीचे हॉल में साध्वी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना 11 सितंबर की रात की है, जिसे मंदिर प्रबंधन दबाने की कोशिश करता रहा। साध्वी ने जब मंदिर प्रशासन से शिकायत की तो उन्होंने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिसके बाद साध्वी ने थाना बरसाना में जाकर शिकायत दर्ज करवाई। साध्वी ने शिकायत में कहा कि जब वह मंदिर में सो रही थी तभी मंदिर का कर्मचारी पहले तो उसके पास आया और कुछ बात करने लगा। कुछ समय बाद साध्वी किसी काम से जाकर लौट रही थी तो पीछे अचानक मंदिर का कर्मचारी आया और उसे उठाकर ले गया। ​साध्वी ने आरोप लगाया कि मंदिर के कर्मचारी ने उसके साथ रेप किया। साध्वी ने बताया कि वह राधाष्ठमी के दिन मंदिर में आई थी और तब से मंदिर में ही रह रही थी। सीओ गोवर्धन जगबीर सिंह ने कहा कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग से पता चला है कि मंदिर के हॉल में राधा दासी नामक महिला सो रही थी।

लखनऊ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने कहा है कि देश का हर नागरिक राष्ट्र निर्माता है। राष्ट्रपति का पद बड़ा है परन्तु यहां मौजूद प्रत्येक व्यक्ति राजनेता- पत्रकार, कैमरामैन, ड्यूटी वाले अधिकारी-कर्मचारी व पुलिस के लोग, यहां तक कि शौचालय के बाहर मौजूद कर्मचारी साथी भी राष्ट्रसेवा और राष्ट्रनिर्माण में भूमिका निभा रहे हैं। कोविन्द गुरुवार को लखनऊ के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित अभिनन्दन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि महामानव मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, महामानव भगवान् यशोदानंदन श्रीकृष्ण, समेत अनेक संत महात्माओं का इस उत्तर प्रदेश में ही प्राकट्य हुआ। इसी प्रकार से मुस्लिम धर्म का भी गौरव शाली प्रतीक फतेहपुर सीकरी जैसे तमाम स्मृतियां यहां मौजूद हैं। श्री कोविन्द ने प्रदेश से जुड़े साहित्यकारों, लेखकों, कवियों एवं अनेक प्रतिष्ठित राजनेता रहे व्यक्तियों के नाम लेते हुए कहा कि इन सबको हम कभी भुला नहीं सकते इनके कारण ही उत्तर प्रदेश गौरवान्वित है। कहा कि उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रधानमंत्री का प्रदेश पर विशेष ध्यान रहता है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी पर हम सब को गर्व है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख