ताज़ा खबरें
जितनी जल्दी संभव हो,केंद्र सरकार कराएं जाति जनगणना: सोनिया गांधी
ऐतिहासिक गिरावट: रुपया 45 पैसे टूटकर 87.95 प्रति डॉलर पर पहुंचा

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में शनिवार को समाजवादी पार्टी के राज्य सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में नरेश उत्तम को एक बार फिर सपा के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर चुना गया। बतौर निर्वाचक अधिकारी रामगोपाल यादव ने प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा करते हुए कहा कि किसी अन्य का नाम नहीं होने की वजह से नरेश उत्तम को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया है।

वहीं कार्यक्रम की शुरुआत समाजवादी झंडे लहराकर किया गया। उसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत प्रो. राम गोपाल यादव ने की। अपने संबोधन में नरेश उत्तम ने ने मुलायम सिंह यादव का नाम नहीं लिया। बता दें कि सपा के 15 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि इस सम्मेलन हिस्सा ले रहे हैं।

वहीं यह पहला मौका है ,जब पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने आज सम्पन इस सम्मलेन में हिस्सा नहीं लिया। पार्टी विधायक शिवपाल यादव ने भी इस सम्मलेन में शिरकत नहीं की। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि इस सम्मलेन में 101 सदस्यीय कार्यकारिणी 5 साल के लिए चुनी गई।

नोएडा: दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में गैंगरेप का शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां बदमाशों ने एक युवती को गाड़ी में बंधक बना कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे मेडिकल के लिए भेजा है।

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मामला नोएडा के सेक्टर 39 थाना इलाके का है। बीती रात, कार सवार कुछ बदमाशों ने नोएडा गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन से एक युवती को जबरन अगवा कर लिया।

जिसके बाद गाड़ी में ही उसे बंधक बनाकर बदमाश दिल्ली ले गए। जहां आरोपियों ने उसके साथ चलती कार में गैंगरेप किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवती को सड़क पर छोड़कर फरार हो गए। किसी तरह से पीड़िता ने इस बात की शिकायत पुलिस से की।

पुलिस फौरन हरकत में आ गई और मामला दर्ज कर लिया। पीड़िता को मेडिकल के लिए फौरन अस्पताल भेजा गया। पुलिस इस मामले में कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

लखनऊ (जनादेश ब्यूरो): समाजवादी पार्टी का राज्य सम्मेलन आज यहाँ शुरू हुआ। सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सम्मेलन का आगाज करते हुए योगी सरकार पर हमला बोला। अखिलेश ने कहा, भाजपा को वोट देकर जनता पछता रही है। योगी सरकार ने किसानों को पैसा देकर धोखा दिया।

अखिलेश ने कहा, आने वाले लोकसभा चुनाव 2022 के लिए प्रदेश में हमारी सरकार बनाने का काम करेगा। उन्होंने नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के बारे में कहा कि उनका आशीर्वाद हमारे साथ है। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आने वाला वक़्त समाजवादियों का है।

अखिलेश ने प्रदेश सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि सरकार ने सूचना तंत्र के गलत इस्तेमाल से जाति-धर्म के नाम पर समाज में दूरी बढ़ाने का काम किया है। वहीं, बुलेट ट्रेन पर बात करते हुए अ​खिलेश ने कहा कि लगातार ट्रेन हादसे हो रहे हैं, ऐसे में बुलेट ट्रेन से खुशहाली नहीं आने वाली है।

सरकार के पास संसाधनों की कोई कमी नहीं है इसलिए कम से कम समाजवादियों से ज्यादा रोजगार देने का काम तो जरूर करें।

वाराणसी (जनादेश ब्यूरो): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिनों के दौरे पर हैं। आज उनके दौरे का दूसरा दिन है। पीएम मोदी ने दिन की शुरुआत पशुधन आरोग्य मेले का शुभारंभ करके की। इसके बाद वे शहंशाहपुर गांव गए, इस गांव का नाम शहंशाह हुमांयु के नाम पर रखा गया है। इस गांव में ही उन्होंने विश्राम किया था। मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा,मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पशुधन आरोग्य धन मेले की योजना रखने के लिए बधाई देता हूं।

इधर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में छात्राएं छेड़छाड़ के विरोध में बीएचयू के बाहर आज दूसरे दिन भी धरने पर बैठी हुईं हैं। उधर, सूबे में शिक्षामित्रों का आंदोलन जारी है। शिक्षा मित्रों ने आज पीएम की जनसभा में हंगामा भी किया ।

पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन जनसभा को संबोथित करते हुए कहा कि स्वच्छता मेरे लिए पूजा है, हमारे देश में गरीबों की सेवा करने के लिए स्वच्छता सबसे अच्छा रास्ता है। उन्होंने कहा कि शहंशाहपुर गांव के लोगों ने संकल्प लिया है कि 2 अक्टूबर तक पूरा गांव खुले में शौच से मुक्त हो जाएगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख