ताज़ा खबरें
जितनी जल्दी संभव हो,केंद्र सरकार कराएं जाति जनगणना: सोनिया गांधी
ऐतिहासिक गिरावट: रुपया 45 पैसे टूटकर 87.95 प्रति डॉलर पर पहुंचा

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा की सदस्यता से आज (गुरूवार) त्यागपत्र दे दिया। दोनों नेताओं ने यहां पूर्वाह्न लोकसभा सचिवालय में सचिव डॉ. डी. भल्ला को त्यागपत्र सौंपे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने इंदौर में मौजूद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से फोन पर बात की। महाजन ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब वह संसद के सदस्य नहीं रहेंगे, इसका उन्हें दुख रहेगा।

लेकिन बड़े राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इसके लिये वह उन्हें शुभकामनाएं देती हैं। योगी आदित्यनाथ एवं मौर्य उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य निर्वाचित हुए हैं।

कानपुर: महाराजपुर के एक स्कूल में टीचरों ने कक्षा आठ के छात्र को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। छात्र के बेहोश होने पर टीचरों के हाथ पैर फूल गए। उसे हास्टल ले जाया गया और वहां उसे हल्दी वाला दूध पिलाया गया। गुरुवार को मामले ने तूल पकड़ा. परिजनों ने फीस वसूलने का आरोप लगाते हुए टीचर और प्रबंधन के खिलाफ महाराजपुर थाने में तहरीर दे दी है।

उमेश कुमार सिंह का बेटा निखिल आरके एजुकेशन सेंटर महाराजपुर में कक्षा आठ का छात्र है। उमेश और निखिल का आरोप है कि स्कूल फीस 25,500 रुपये हैं और निखिल के 15 हजार जमा हो चुके हैं। बाकी फीस वसूलने के लिए स्कूल प्रबंधन दबाव बना रहा था। इसी के चलते बुधवार को स्कूल टीचर प्रियंका मिश्रा, अतुल और धर्मेन्द्र ने निखिल को बेरहमी से पीटा। उसके पूरे शरीर पर मार के निशान आ गए हैं।

निखिल के मुताबिक वह मार खाते-खाते बेहोश हो गया। तब घबराए टीचर उसे हास्टल ले गए और वहां हल्दी वाला दूध पिलाया। आरोपी टीचर प्रियंका मिश्रा का कहना है कि निखिल बहुत बदमाश है और पढ़ाई में मन नहीं लगाता।

लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक अहम फैसले में कहा है कि महज दूसरी शादी करने के मकसद से धर्म परिवर्तन कर शादी करना अवैध है। अदालत के फैसले के मुताबिक़ ऐसी शादी का कानून में कोई क़ानूनी महत्व नहीं है। हाईकोर्ट ने एक मामले में सुनवाई करते अपने फैसले में कहा है कि पहली शादी से तलाक हुए बिना दूसरी शादी करना गलत और अवैध है।

कोर्ट ने शादीशुदा महिला की तरफ से धर्म परिवर्तन कर विवाह कर लेने को गलत मानते हुए याची महिला और उसके कथित पति अशरफ की अर्जी को खारिज कर दिया है और उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने का आदेश देने से इंकार भी कर दिया है। यह आदेश जस्टिस एम.सी.त्रिपाठी की बेंच ने खुशबू बेगम उर्फ खुशबू तिवारी और उसके कथित पति अशरफ की याचिका को खारिज करते हुए दिया है।

मामले के अनुसार याचिनी खुशबू तिवारी एक शादीशुदा महिला है। उसकी शादी तीस नवम्बर साल 2016 को हुई थी। बाद में इस महिला ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम खुशबू बेगम कर लिया और गांव जमुनीपुर थाना बरसठी जिला जौनपुर के अशरफ से शादी कर ली।

अलीगढ: पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी ने मदरसे के वाटर कूलर में जहर मिलाये जाने के मामले में कोई राजनीतिक कारण या पहलू होने की बात से इंकार किया है। जिस मदरसे के पानी में जहर मिलाये जाने की बात कही गयी है वह अल नूर ट्रस्ट द्वारा चलाया जाता है। इस ट्रस्टकी चेयरपर्सन सह अध्यक्ष सलमा अंसारी हैं.सलमा ने कल शाम यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, मैं नहीं मानती हूं कि कोई राजनीतिक संगठन इस हद तक गिर सकता है।

गौरतलब है कि शनिवार को चाचा नेहरु मदरसे में उस वक्त एक बडा हादसा होते-होते टल गया, जब कक्षा आठ के छात्र मोहम्मद अफजल ने देखा कि मदरसे के वाटरकूलर में कथित तौर पर दो अज्ञात व्यक्ति चूहे मारने वाली दवा मिला रहे हैं। छात्र ने तुरंत इस बात की सूचना मदरसे के प्राचार्य को दी।

इस चैरेटिबल संस्थान को पिछले 18 साल से चला रहीं सलमा का कहना है कि वह इस 13 साल के बच्चे अफजल का नाम राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिये भेजेंगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख