ताज़ा खबरें
विज को बीजेपी ने भेजा कारण बताओ नोटिस: मांगा तीन दिन में जवाब
जितनी जल्दी संभव हो,केंद्र सरकार कराएं जाति जनगणना: सोनिया गांधी

मथुरा: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने 6 महीने के कामकाज का ब्योरा देते हुए कहा, सत्ता में आते ही हमारे लिए सबसे पहला काम था यूपी से जंगल राज को खत्म करना, हमारे मंत्रियों के कठोर परिश्रम से यूपी से अपराध का खात्मा हो रहा है। पिछले छह महीने में यूपी में एक भी दंगे नहीं हुए। इससे पहले हर जिले में दंगे होते रहते थे। हमने किसानों के लिए ऋण माफी का ऐलान किया, उन्हें सर्टिफिकेट तक दे दिए। आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को सत्ता संभाले 6 महीने हो गए हैं। योगी मथुरा दौरे पर हैं और आज शाम को वे जनता को अपने कामकाज का ब्योरा देंगे। 6 महीने में योगी सरकार की उपलब्धियों पर एक नजर डाली जाएगी।

भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस नीति, अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश और जनोन्मुखी कार्य संस्कृति की पुरजोर हिमायत कर मुख्यमंत्री ने अपनी एक नई छवि गढ़ी है। विधानसभा चुनावों के पहले प्रदेश की सियासत में योगी आदित्यनाथ को जानने-समझने वाले अभी उनके इस नए तेवर के सियासी मायने समझ-बूझ रहे हैं।

उन पर विरोधी दलों ने कुछेक हमलों की कोशिश भी की पर वे तीर उनकी साख, साफ छवि और सख्त रवैये को अभी तक भेद नहीं पाए हैं।

विपक्ष के लिए घेरना आसान नहीं

मुख्यमंत्री कई मौके पर कह चुके हैं कि पिछली सरकारों में भारी वित्तीय अनियमितता और घोटाले किए गए। ऐसा कहते हुए उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह सीधे-सीधे प्रदेश की जनता के धन का दुरुपयोग है. इन घोटालों पर आरोपियों को नहीं बख्शने की चेतावनी देते हुए उन्होंने यह भी जता दिया है कि उन्हें दूसरे सियासतदानों की कमजोरी वाले मुद्दों पर घेरना आसान नहीं है।

नई इबारत लिखने की तैयारी

शायद यही वजह रही कि राजनीति के धुरंधर विपक्षी नेता सरकार को छह महीने का समय देने की बात पर जोर देते रहे हैं। जानकार कहते हैं कि बिना किसी लाग-लपेट के सजगता और नियंत्रण के साथ सरकार चला रहे मुख्यमंत्री प्रशासनिक अनुभव से लैस होते हुए एक नई कार्य संस्कृति के साथ प्रदेश को आगे बढ़ाने की कवायद में जुटे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख