ताज़ा खबरें
संविधान को कमजोर करने के प्रयास कर रही बीजेपी सरकार: प्रियंका गांधी
यह दिल्ली की जनता का जनादेश है, हम इसका सम्मान करते हैं: आतिशी

वाराणसी: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज (गुरूवार) कहा कि देश की सेना किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम है। डोकलाम के गतिरोध औरयुद्ध विराम के लगातार हो रहे उल्लंघन के मुद्दे पर रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत पूरी तरह से तैयार है ।सैन्य शक्तियों के साथ ही प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री कूटनीति के जरिए भी देश की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं । इसके साथ-साथ रक्षा बल भी हर स्थिति पर अपनी पैनी नजर रखे हुए हैं। वे यहां काशी हिन्दू विश्विद्यालय के स्वतंत्रता भवन में खुले में शौच की समस्या से मुक्त घोषित छावनी बोर्डों को सम्मानित करने के कार्यक्रम में बोल रही थीं । उन्होंने वाराणसी कैंट सहित 10 छावनी बोर्डो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुल 25 कैंटोनमेंट बोर्डो में से 14 बोर्ड प्रधानमंत्री की कसौटी पर खरे उतरे हैं और खुले में शौच की समस्या से मुक्ति पा चुके हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में बच्चो को जोड़ा जाना एक अच्छी पहल है । उन्होंने कहा कि 2019 तक जब महात्मा गाँधी की 150 वीं जयंती मनाई जाएगी तब तक स्वच्छ भारत का अभियान पूरा हो जायेगा।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुजरात में बुलेट ट्रेन परियोजना के शिलान्यास पर तंज करते हुए गुरुवार को कहा कि देश की सबसे ज्यादा आबादी दिल्ली से कोलकाता के बीच रहती है, लिहाजा यह ट्रेन इसी बीच चलनी चाहिये। अखिलेश ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''अब भाजपा के लोग हम पर यह इल्जाम नहीं लगा सकेंगे कि हमने सिर्फ सैफई में विकास किया। शायद उनको अब यह लग रहा होगा कि जहां से वो विकास शुरू कर रहे हैं, वह अच्छी जगह है। उनका उस जगह से रिश्ता है। हमारा भी सैफई से रिश्ता है। हम अपनी कुछ योजनाओं की शुरुआत वहीं से करते थे। भाजपा के लोग अब हमें सैफई वाला ताना नहीं दे सकेंगे।'' उन्होंने कहा, ''कहा जा रहा है कि जैसे-जैसे बुलेट ट्रेन चलेगी, वैसे-वैसे बेरोजगारी खत्म हो जाएगी। देश की सबसे ज्यादा आबादी दिल्ली से कोलकाता के बीच रहती है। बुलेट ट्रेन की शुरुआत इधर होनी चाहिये, जिससे यहां के तमाम किसानों और नौजवानों को रोजगार मिल सके।'' पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर दिल्ली से बुलेट ट्रेन चले और लखनऊ, वाराणसी होते हुए बिहार और बंगाल तक चली जाए तो बहुत बड़ी आबादी को लाभ पहुंचेगा।

बागपत. उत्‍तर प्रदेश के बागपत जिले में गुरुवार सुबह यमुना नदी में किसानों और मजदूरों से भरी नाव डूबने से कम से कम 22 लोगों की मौत होने की खबर है। जिला प्रशासन की तरफ से इसकी पुष्टि की गई है। जिला प्रशासन ने बताया कि हादसे के बाद करीब एक दर्जन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। नाव में करीब 60 यात्री सवार थे। पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर हैं। बचाव कार्य जारी है. घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के देर से पहुंचने से गुस्‍साएं स्थानीय ग्रामीणों ने हंगामा किया। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे जाम कर दिया और प्रशासन पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस अफसरों की भी पिटाई की है। बताया जा रहा है कि नाव में 60 से ज्यादा यात्री सवार थे। राहत व बचाव कार्य जारी है। मौके पर डीएम-एसपी पहुंच चुके हैं। मौके पर मौजूद जिलाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि नाव में क्षमता से अधिक करीब 60 यात्री सवार थे। इनमें अधिकांश महिलाएं थीं. नाव जैसे ही बीच नदी में पहुंची, अचानक डूब गई। जिलाधिकारी के अनुसार पुलिस और पीएसी की बचाव दल की टीमों ने अभी तक 22 शव निकाले हैं। जबकि करीब एक दर्जन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की चंबल घाटी से दो लड़कियों का शव बरामद किया गया है। दो दिन से कानपुर देहात से तीन लड़कियां लापता थीं। उन्हीं तीन लड़कियों में से दो के शव बरामद हुए हैं। तीसरी लड़की अब भी लापता है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। ये तीनों लड़कियां 11वीं क्लास में पढ़ती थीं। पुलिस को शक है कि इन लड़कियों का यौन उत्पीड़न हुआ है। शवों के पोस्टमार्टम से पता चला है कि इनकी हत्या किसी धारदार हथियार से कई गई है। जहां से दोनों शव बरामद हुए हैं, वहां से क़रीब 130 किलोमीटर दूर की ये लड़कियां रहने वाली हैं। इनके घर वालों का कहना है कि तीनों लड़कियां सोमवार को घर से स्कूल जाने के लिए निकली थीं. उसके बाद से ये लापता थीं. लापता होने के एक दिन बाद यानी मंगलवार को इनमें से दो का शव मिला.

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख