ताज़ा खबरें
यूपी के हर व्यक्ति पर 36 हजार कर्ज, हर विभाग में भ्रष्टाचार: अखिलेश
अडानी विवाद पीएम मोदी का व्यक्तिगत नहीं, देश का मामला हैः राहुल

मिजार्पुर: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मृत्यु हो गयी है। इस दुर्घटना में कई परिवार के लोग शामिल है। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में इलाज के अस्पला में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सभी मृतक राजस्थान जिले के बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह श्रद्धालुओं की बोलेरो कंटेनर में जा घुसी। हादसे में 9 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की माने तो बोलेरो सवार सभी श्रद्धालु राजस्थान से सीतापुर नीमसार दर्शन करने जा रहे थे। हादसा 3:57 पर हुआ है। बताया जा रहा है कि ड्राईवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ।

आज समय 3:57 पर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे बोलेरों और कंटेनर की जोरदार टक्कर से बोलेरो में बैठे 11 व्यक्तियों में से 9 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। वहीं दो व्यक्तियों को उपचार हेतु तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख