बागपत/लखनऊ: बजरंगी की हत्या के कुछ दिन बाद एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने आज कहा कि 31 अगस्त की समय सीमा से पहले ही जेल में सीसीटीवी लगा दिये जाएंगे। अपर महानिदेशक (कारागार) चंद्र प्रकाश ने मीडिया को बताया, ‘‘इस समय उत्तर प्रदेश की दो जेलों बागपत और सोनभद्र में सीसीटीवी नहीं हैं।’’
जब उनसे यह पूछा गया कि यदि सीसीटीवी होता तो बजरंगी की मौत को लेकर काफी सुराग मिल सकते थे तो चंद्र प्रकाश ने कहा कि घटना बैरक के भीतर हुई जहां सीसीटीवी नहीं लगाये जाते है। उन्होंने कहा कि जिस एजेंसी को सीसीटीवी लगाने के लिए अनुबंधित किया गया था, उसने पूर्व में कहा था कि 30 जून तक यह काम पूरा हो जाएगा लेकिन बाद में उसने दो महीने का और समय मांगा।