ताज़ा खबरें
तेलंगाना: 45 घंटे बाद भी सुरंग में फंसी हैं आठ मजदूरों की जिंदगियां
पाकिस्तान को दुबई में भारत ने खूब धोया, ले लिया 8 साल पुराना बदला
'ट्रंप और मस्क भारत की बेइज्जती कर रहे हैं, सरकार चुप क्यों': जयराम
कुछ नेता विदेशी ताकतों से मिलकर देश-धर्म को कमजोर कर रहे: मोदी

देवबंद: दारुल उलूम देवबंद ने महिलाओं को लेकर एक बार फिर फतवा जारी किया है। फतवे में महिलाओं के नखूनों पर लगाई जाने वाली नेल पॉलिश को गैर इस्लामिक बताया है। दारुल उलूम के मुफ्ती इशरार के मुताबिक, फतवा उन महिलाओं के लिए है जो सजने संवरने के लिए नाखूनों पर नेल पॉलिश लगाती हैं या उन्हें किसी भी तरह रंगती हैं। ये इस्लाम के खिलाफ है। इस्लाम में महिलाओं को नाखूनों पर केवल महेंदी लगान की बात कही गई है। महिलाएं नेल पॉलिश नहीं लगा सकतीं।

क्यों जारी हुआ फतवा

मुजफ्फरनगर जिले के गांव तेवड़ा निवासी मोहम्मद तुफेल ने दारुल उलूम देवबंद के पूछा था कि क्या औरतें शादी में जाते समय या फिर शौकियाई नेल पॉलिश लगा सकती हैं। क्या मर्द या औरत के लिए नाखून बढ़ाना जायज है। इस संबंध में तुफेल ने उलूम के इफ्ता विभाग को लिखित पत्र लिखकर जानकारी मांगी थी।

वाराणसी: 16 साल की सजा पूरी करने के बाद पाकिस्तानी कैदी जलालुद्दीन को केन्द्रीय कारागार वाराणसी से रविवार को रिहा कर दिया गया। पुलिस की एक टीम जलालुद्दीन को लेकर बाघा बार्डर के लिए रवाना हो गई है, जहां पर उसे सोमवार को पाकिस्तानी अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा। वह वर्ष 2001 में कैंटोमेंट क्षेत्र में संदिग्ध कागजात के साथ पकड़ा गया था। सजा पूरी करने के दौरान जलालुद्दीन ने ना केवल परास्नातक तक पढ़ाई की बल्कि वह अपने साथ भगवत गीता भी ले गया है।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के ठट्ठी जिले के बिलालनगर का रहने वाला जलालुद्दीन (42) वर्ष 2001 में कैंटोमेंट क्षेत्र के एयरफोर्स कार्यालय के पास से पकड़ा गया था। उसके पास से छावनी समेत कई प्रमुख स्थानों के नक्शे मिले थे। कोर्ट ने वर्ष 2003 में उसे अलग-अलग धाराओं में 33 साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी। इसके बाद जलालुद्दीन ने हाईकोर्ट में एक साथ सजा सुनाने की अपील की। हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद एक साथ 16 साल की सजा भुगतने का आदेश दिया।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि अयोध्या में जल्द ही राम मंदिर बनेगा और इस बाबत देश के सभी 'राम भक्तों को खुशखबरी का लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। योगी ने कहा कि छह नवंबर को दिवाली मनाने के लिए दक्षिण कोरिया का एक प्रतिनिधिमंडल अयोध्या पहुंच रहा है और भगवान राम की जन्मस्थली में बड़े पैमाने पर दिवाली मनाई जाएगी। स्थानीय पतंजलि योगपीठ में दो दिवसीय ज्ञानकुंभ को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि देश के राम भक्तों को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से जुड़ी खुशखबरी के लिए ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने सभी से अपील की कि वे भगवान राम के नाम पर एक दीया जलाएं।

देश में उच्च शिक्षा के स्तर में सुधार के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा में कदाचार पर रोक लगनी चाहिए और शिक्षकों को इसके लिए जवाबदेह बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे बड़ा बदलाव आएगा। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में ऐसे कदम उठाए गए हैं।

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरयू नदी के तट पर भगवान राम की 151 मीटर की प्रतिमा लगाने का ऐलान कर सकते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के इस विचार का समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां (आजम खान) ने स्वागत किया है। पत्रकारों से बात करते हुए आजम खान ने जोर देकर कहा कि भगवान राम की प्रतिमा, सरदार बल्लभ भाई पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से ऊंची होनी चाहिए। बता दें कि ऐसी संभावना है कि सीएम योगी सरयू नदी के पास 151 मीटर लंबे भगवान राम की स्टैच्यू की घोषणा कर सकते हैं। वहीं, गुजरात में बनाए गये सरदार पटेल की मूर्ति की ऊंचाई 182 मीटर है।

आजम खान ने कहा कि 'सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति बनाने के समय यह विचार क्यों नहीं आया? कोई क्यों भगवान राम की मूर्ति का विरोध करेगा? मैं रामपुर में भगवान राम की एक ऊंची मूर्ति चाहूंगा।" बता दें कि उम्मीद की जा रही है कि भगवान राम की मूर्ति के संबंध में घोषणा अगले सप्ताह आयोजित होने वाली दीपावली उत्सव के दौरान की जाएगी, जब योग आदित्यनाथ अयोध्या में होंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख