नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के शारदा विश्वविद्यालय से लापता एक कश्मीरी छात्र कथित तौर पर आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया है। शुक्रवार को इस छात्र से संबंधित तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की गईं और दावा किया गया कि वह घाटी में आतंकवादी समूह में शामिल हो चुका है। जानकारी के मुताबिक श्रीनगर निवासी 17 वर्षीय अहतेशाम बिलाल सोफी ग्रेटर नोएडा के शारदा विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष का छात्र था। वह 28 अक्टूबर को लापता हो गया था। बताया जा रहा है कि उसने विश्वविद्यालय से दिल्ली जाने की अनुमति ली थी।
अधिकारियों ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क पुलिस स्टेशन के साथ-साथ श्रीनगर के खानयार पुलिस स्टेशन में भी उसके लापता होने को लेकर मामला दर्ज किया गया था। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में सोफी काले कपड़ों में दिख रहा है और उनमें दावा किया गया कि वह आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के विचार से प्रभावित आतंकी समूह आईएसजेके में शामिल हो गया है। इस पूरे मामले में वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। तमाम बिंदुओं की बारीकी से पड़ताल की जा रही है।
सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीर की सत्यता का पता लगाया जा रहा है।