ताज़ा खबरें
तेलंगाना: 45 घंटे बाद भी सुरंग में फंसी हैं आठ मजदूरों की जिंदगियां
पाकिस्तान को दुबई में भारत ने खूब धोया, ले लिया 8 साल पुराना बदला
'ट्रंप और मस्क भारत की बेइज्जती कर रहे हैं, सरकार चुप क्यों': जयराम
कुछ नेता विदेशी ताकतों से मिलकर देश-धर्म को कमजोर कर रहे: मोदी

आगरा: ताजमहल में रोज नमाज अदा करने का मामला गरमाता जा रहा है। शुक्रवार को ताज में नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रतिदिन पांचों वक्त की नमाज अदा करने का ऐलान कर दिया। साथ ही इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भी भेजने का निर्णय लिया। एएसआई ने कुछ दिनों पहले ताजमहल में रोज की नमाज अदा करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। तब से इसका विरोध शुरू हो गया। एक दिन मुस्लिम समाज के लोगों ने मस्जिद में प्रतिबंध के बाद भी नमाज अदा कर ली।

शुक्रवार को समाज के लोगों ने पहले नमाज अदा की। उसके बाद कांग्रेस के शहर कार्यवाहक अध्यक्ष हाजी जमीलउद्दीन ने वहीं पर रोज पांचों वक्त की नमाज अदा करने का ऐलान भी कर दिया। सभी लोगों ने इसका समर्थन किया। उन्होंने कहा कि ताज में 450 साल से पांचों वक्त की नमाज होती रही है। उसके बाद एएसआई ने इस तरह से प्रतिबंध क्यों लगा दिया। पांचों वक्त की नमाज के संबंध में निर्णय लिया गया कि इस प्रस्ताव से केंद्र सरकार को भी अवगत करा दिया जाएगा।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नानपारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक माधुरी वर्मा के पति एवं पूर्व विधायक दिलीप वर्मा और उनके समर्थकों के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है। दिलीप वर्मा और उनके समर्थकों पर आरोप है कि उन्होंने दलित तहसीलदार के चेम्बर में घुसकर मारपीट की और उन्हें धमकाया। इस घटना के विरोध में तहसील कर्मियों ने तहसील गेट पर ताला लगाकर कामकाज बंद कर दिया है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि शुक्रवार को नानपारा के तहसीलदार मधुसूदन लाल आर्या ने नानपारा कोतवाली में दी गई अपनी तहरीर में बताया है कि दिलीप वर्मा व उनके 20-25 समर्थकों ने उनके चैम्बर में घुसकर अभद्रता व गाली गलौज की। इस दौरान उन्होंने उनके साथ मारपीट भी की। गौरव ग्रोवर ने बताया कि तहसीलदार की तहरीर पर वर्मा और उनके 20-25 समर्थकों के विरुद्ध एससी/एसटी कानून सहित अन्य संबंधित कानूनों के तहत मामला दर्ज हुआ है।

इलाहबाद: आचार संहिता उल्लंघन और दस साल पुराने दुर्गा पूजा पंडाल समिति केस में प्रयागराज कोर्ट में सरेंडर करने के बाद उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को जमानत दे दी गई। आपराधिक और चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में उनकी ओर से प्रस्तुत सरेंडर अर्जी पर विशेष न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी की कोर्ट में वकीलों ने बहस की। शुक्रवार सुबह 11:30 बजे के करीब अपने समर्थकों के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जिला कचहरी पहुंचे।

बहुमंजिला न्याय भवन में स्थापित विशेष अदालत में अधिवक्ताओं के साथ हाजिर हुए। विशेष न्यायाधीश के सामने अपने सरेंडर की अर्जी प्रस्तुत की। कोर्ट दफ्तर से पत्रावलियों को तलब करने के बाद न्यायाधीश ने डिप्टी सीएम को दोनों ही मामलों में न्यायिक अभिरक्षा में लेने का आदेश दिया। गौरतलब है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ कौशाम्बी के मंझनपुर थाने में 2011 और 2013 में आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने शुक्रवार को लखनऊ में अपनी नई पार्टी के गठन का औपचारिक ऐलान कर दिया । एससी/एसटी एक्ट का विरोध और प्रोन्नति में आरक्षण का विरोध पार्टी का मुख्य मुद्दा होगा। उनकी पार्टी का नाम जनसत्ता पार्टी हो सकता है। उन्होंने बताया कि जनसत्ता पार्टी, जनसत्ता लोकतांत्रिक पार्टी और जनसत्ता दल, तीन नाम चुनाव आयोग को भेजे गए हैं। पार्टी के चुनाव चिह्न के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा गया है। अभी तक चुनाव आयोग ने नाम और चुनाव चिह्न आबंटित नहीं किया है।

शुक्रवार को अपने आवास पर एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि वह इस बार लगातार छठी बार निर्दलीय विधायक चुने गये हैं। क्षेत्र की जनता की मांग पर अब वह अपनी एक अलग पार्टी बना रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी मैदान में उतरेगी या नहीं इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी कुछ सोचा नहीं है क्योंकि अभी तक चुनाव आयोग ने उनकी पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह पर अंतिम मुहर नहीं लगायी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख