ताज़ा खबरें
सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं साल में दो बार होंगी, नए नियम जारी
'शराब नीति के कारण दिल्ली सरकार को 2,000 करोड़ का हुआ घाटा'
लैंड फॉर जॉब केस: लालू-तेजस्वी और अन्य आरोपियों को कोर्ट से समन

वाराणसी: देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस रविवार को पहली बार यात्रियों को लेकर नई दिल्ली से वाराणसी पहुंची। ट्रेन अपने निर्धारित समय दोपहर दो बजे से एक घंटा 25 मिनट की देरी से तीन बजकर 25 मिनट पर प्लेटफॉर्म नंबर सात पर पहुंची और एक घंटा 19 मिनट की देरी से चार बजकर 19 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना हुई। ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों के चेहरे पर यात्रा का रोमांच दिखा तो वहीं दिल्ली जाने वालों में उत्साह।

नई दिल्ली से वाराणसी के लिए चली ट्रेन में अधिकांश बुकिंग प्रयागराज के लिए थी। यहां से जाने वालों में भी अधिकतर प्रयागराज के यात्री थे। उनका कहना था कि पहली बार सेमी हाईस्पीड ट्रेन का अनुभव मिलेगा, दूसरे कुंभ स्नान भी हो जायेगा। ट्रेन से आए यात्रियों ने सफर को सुविधाजनक और आरामदायक बताया। उनका कहना था कि एक्जिक्यूटिव क्लास के साथ वातानुकूलित चेयरकार में भी सीटें आरामदायक हैं। ऐसी ट्रेन दूसरी रूटों पर भी चलनी चाहिए।

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, षड़यंत्रकारियों को सख्त सजा दी जाएगी। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एक साथ है। आतंक की इस लड़ाई में हम हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार ने विकास के हर क्षेत्र में कदम उठाए हैं। उससे प्रदेश की तस्वीर बदली है। शासन की योजनाओं को बिना भेदभाव के आमजन तक पहुंचाने में प्रदेश सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। निवेश और विकास की यात्रा में प्रदेश उदाहरण बनकर उभरा है। फ्लैगशिप योजनाओं में उत्तर प्रदेश अग्रणी है।

सौभाग्य योजना का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि योजना की शुरुआत के समय चार करोड़ लोगों के पास बिजली कनेक्शन नहीं थे। इन्फ्रास्ट्रक्चर भी नहीं था, लेकिन अब सबके पास बिजली कनेक्शन है।

प्रयागराज: देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ प्रयाग आए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि वंदे भारत ट्रेन तो महज ट्रेलर है। मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन शुरू होनी है और मोदी सरकार भारत में बुलेट ट्रेन बनाकर उसे देश के अन्य इलाकों में चलाएगी। रेल मंत्री ने यहां रेलवे जंक्शन पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “हमारे रेलवे के इंजीनियरों ने वंदे भारत का ट्रेन सेट खुद भारत में डिजाइन किया और चेन्नई की इंटिग्रल कोच फैक्टरी में खुद इसका निर्माण किया। ऐसी 30 ट्रेनों का टेंडर का काम हमने शुरू कर दिया है। यात्रा के दौरान लोगों से मिली प्रतिक्रिया के बाद हमने 100 ट्रेन सेट बनाने का निर्णय किया है।”

उन्होंने कहा, “जब ये 130 ट्रेन सेट भारत के अलग अलग इलाकों में चलेंगे तो देश का कोई भी इलाका इस अत्याधुनिक सुविधा वाली ट्रेन से वंचित नहीं रहेगा। विदेश से इस ट्रेन के आयात के मुकाबले आधे खर्च में इसे भारत में बनाया गया है।”

नई दिल्ली: सीआरपीएफ ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों की संख्या 40 होने की पुष्टि की है। दिल्ली में सीआरपीएफ के मुख्यालय ने शहीद 36 जवानों की सूची जारी की है जिनकी अब तक पहचान हो गई है। सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, दो शवों की पहचान के लिए डीएनए तथा फॉरेंसिक जांच की जा रही है। शहीद जवानों में जिनकी पहचान हुई है उनमें सबसे अधिक 11 जवान उत्तर प्रदेश से हैं। वहीं दो जवान बिहार से, जबकि दो उत्तराखंड से और एक जवान झारखंड से है।

शहीदों की सूची 

1. अवधेश कुमार यादव, बहादुरपुर, मुगलसराय, चंदौली, उत्तर प्रदेश 

2. पंकज कुमार त्रिपाठी, महराजगंज, उत्तर प्रदेश 

3. विजय कुमार मौर्य, छपिया जयदेव, भटनी, देवरिया, उत्तर प्रदेश 

4. अमित कुमार, रायपुर, शामली , उत्तर प्रदेश

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख