ताज़ा खबरें
महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में आखिरी स्नान, संगम में लाखों ने लगाई डुबकी
सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं साल में दो बार होंगी, नए नियम जारी
'शराब नीति के कारण दिल्ली सरकार को 2,000 करोड़ का हुआ घाटा'

गाजियाबाद: केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व थल सेना प्रमुख वी. के. सिंह ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि पाकिस्तान विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को रिहा कर रहा है लेकिन आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए पड़ोसी देश को अभी ‘‘बहुत कुछ’’ करने की जरूरत है। विदेश राज्य मंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र में एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा कि केंद्र ‘‘उचित कदम’’ उठा रहा है और ‘‘ऐसे कदमों का खुलासा नहीं किया जाता है’’। पत्रकारों ने उनसे भारत एवं पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच केंद्र के अगले कदम के बारे में पूछा था।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘विंग कमांडर अभिनंदन का लौटना एक स्वागतयोग्य कदम है। हालांकि, यह कई कदमों में से पहला कदम है जो पाकिस्तान को शांति के लिए अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करने के लिए करना चाहिए। हमें आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा एक सकारात्मक और सत्यापन योग्य कार्रवाई की आवश्यकता है।" उन्होंने कहा, ‘‘यह समझना होगा कि पाकिस्तान ने अभिनंदन को वापस कर कोई एहसान नहीं किया है। जिनेवा संधि के तहत, संघर्ष के दौरान पकड़े गए सैनिक को वापस लौटना पड़ता है।’’

लखनऊ: लोहिया अस्पताल में अब मरीजों के साथ उनके तीमारदारों को भी मुफ्त भोजन मिलेगा। अस्पताल के निदेशक ने स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक के निर्देश पर यह व्यवस्था लागू कर दी है। इसमें भर्ती मरीजों के तीमारदार को ही भोजन मिलेगा। इससे करीब अस्पताल में भर्ती करीब 450 मरीजों के तीमारदारों को मुफ्त भोजन का लाभ मिल सकेगा।

लागू की गई व्यवस्था

लोहिया अस्पताल के निदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि भर्ती सामान्य मरीज के साथ एक तीमारदार को मुफ्त भोजन देने की व्यवस्था एक मार्च से लागू कर दी गई है। यह व्यवस्था सामान्य मरीज के तीमारदार के लिए है। जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को अभी इस सुविधा नहीं दी गई है। इसके लिए अगला निर्देश जारी किया जाएगा।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश को सबसे बड़े निवेश स्थान के रूप में स्थापित करना और औद्योगिक विकास को नए आयाम देना ही प्रदेश सरकार का ध्येय है। यह सब व्यवस्थाएं सुचारू काम करें इसके लिए राज्य सरकार अनुकूल वातावरण बनाने के प्रयास कर रही है। यह बातें प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ. अनूप चन्द्र पाण्डेय ने कही। सीआईआई उत्तर प्रदेश के वार्षिक अधिवेशन में वीडियो संदेश के माध्यम से मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पाण्डेय ने बताया की राज्य में उद्योग की आवश्यकता के अनुरूप क्षेत्रीय स्तर पर उपलब्ध स्किल्ड मानव संसाधन का एक पूल तैयार किया जाएगा।

उन्होंने राज्य के उद्योग जगत पर भरोसा जताते हुए कहा की सरकार मौजूदा नीतियों के प्रति सभी प्रकार के प्रतिक्रियाओं का स्वागत करती है तथा साथ ही साथ इन प्रतिक्रियाओं के माध्यम से राज्य में ‘इज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस’ को और मजबूती से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। अधिवेशन में डेकी इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विनोद शर्मा को सीआईआई उत्तर प्रदेश स्टेट काउंसिल में 2019-20 के लिए अध्यक्ष और दयाल फर्टीलाइजर्स के निदेशक अंकित गुप्ता को उप निदेशक के रूप में चुना गया।

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आशा कार्यकर्ता को बड़ी सौगात देते हुए उन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप में 750 रुपये देने का एलान किया है। सीएम ने कहा कि सरकारी अस्पतालों मरीजों को डाक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ मिलना चाहिए, ना कि दलाल। उन्होंने यह भी कहा कि हमने दवाओं की खरीद में बड़े-बड़े खेल को रोका है। सीएम ने यह बात शुक्रवार लोकभवन में टेलीमेडिसन सेंटर समेत कई परियोजनाओं का लोकार्पण करते हुए कही। इसमें 102 व 108 एम्बुलेंस सेवा, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड व आरोग्य कार्ड वितरण, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, मातृ एवं शिशु कल्याण स्वास्थ्य इकाई, टेलीमेडिसिन सेंटर एवं टैलीरेडियोलॉजी सेंटर शामिल हैं।

योगी आदित्यनाथ ने आरोग्य केंद्रों में कार्यरत जीएनएम व एएनएम कार्यकर्ताओं को टैबलेट भी दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीज हॉस्पिटल में जाता है तो उसको डॉक्टर एयर पैरामेडिकल की सुविधा मिलनी चाहिए। हमने देखा है कि मरीज को दलालों द्वारा प्राइवेट हॉस्पिटल में भेजा जाता है। आयुष्मान भारत योजना से इसमें रोक लगी है। सरकारी अस्पताल में अच्छे इलाज के बाद मरीज को सम्मानजनक तरीके से घर भेजा जाना चाहिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख