लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने मंगलवार को लखनऊ में कहा कि राष्ट्रीय जरूरतों के मद्देनज़र यूपी में महागठबंधन बनाया गया है। सपा-बसपा के अलावा रालोद भी इस महागठबंधन का हिस्सा है। रालोद को मथुरा, बागपत और मुजफ्फरनगर सीटें दी गई हैं। वहीं अखिलेश ने बार-बार दोहराया कि कांग्रेस भी इस महागठबंधन में शामिल है। माना जा रहा है कि यह दावा उन्होंने अमेठी व रायबरेली सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ने के आधार पर किया है। इस मौके पर इन दोनों नेताओं के अलावा बसपा सुप्रीमो मायावती के भी हस्ताक्षर से एक पत्र जारी किया गया, जिसमें रालोद को मथुरा, बागपत व मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट देने की बात कही गई है।
सपा कार्यालय पर आयोजित संयुक्त प्रेसवार्ता में अखिलेश व जयंती चौधरी ने कहा कि महागठबंधन यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर मजबूती से लड़ेगा। सपा अध्यक्ष ने पत्रकारों के बार-बार पूछे जाने के बाद भी उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि कांग्रेस कैसे महागठबंधन में शामिल है, जबकि वह सभी 80 सीटों पर लड़ने की तैयारी कर रही है।
राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) मंगलवार कोे आधिकारिक रूप से उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी (सपा-बसपा) महागठबंधन में शामिल हो गई। अलिखेश यादव और जयंत चौधरी ने साझा प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी।
अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महागठबंधन विचारों का संगम है। यह गरीबों की ताकत बनकर उभरा है। आज प्रदेश व देश के हालात बहुत खराब हैं। नौजवानों के सामने रोजगार का संकट है, किसान बदहाल है और व्यापारी अपने भविष्य को लेकर आशंकित है। अब इस महागठबंधन के कारण इतना तो तय हो गया है कि आने वाले चुनाव के बाद देश को नया प्रधानमंत्री मिलने जा रहा है।
एयर स्ट्राइक पर सरकार को घेरा
अखिलेश ने कहा कि पुलवामा की घटना के बाद पाकिस्तान के ऊपर हुई एयर स्ट्राइक को लेकर सेना की बहादुरी पर किसी को संदेह नहीं है लेकिन देश सच्चाई जानना चाहता है। उन्होंने कहा कि फौज का सम्मान कौन नहीं करता है? मैं खुद मिलिट्री स्कूल में पढ़ा हूं, मेरे कई मित्र और रिश्तेदार सेना में जिम्मेदार पदों पर हैं। यह जिम्मेदारी सरकार की बनती है कि वह सच्चाई देश के सामने लाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राफेल विमान होने पर कुछ और परिणाम आने की बात कह रहे हैं, ऐसे में यह सवाल भी तो बनता है कि मिग -21 की जगह मिराज 2000 व सुखोई विमानों ने पाकिस्तानी विमानों का पीछा किया होता तो परिणाम अलग होता।
मनमोहन को भी तो दिया था आशीर्वाद
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद दिए जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने मजाकिया लहजे में कहा कि उनके आशीर्वाद के बारे में मुझसे ज्यादा कौन जानता है। उन्होंने कहा कि पिछली बार भी तत्कालीन प्रधानमंत्री को ऐसा ही आशीर्वाद दिया था, लेकिन क्या वह प्रधानमंत्री बन गए?