ताज़ा खबरें
चंडीगढ़ नहीं पहुंच पाए किसान, पंजाब में जगह-जगह किसानों ने दिया धरना
अबू आजमी को एकबार यूपी भेज दो, उपचार हम कर देंगे: सीएम योगी

एटा: उन्नाव के सांसद डॉ सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज ने अयोध्या में श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू करने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या मामले की सुनवाई सर्वोच्च न्यायालय में लगभग पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मेरा निजी मत है कि आगामी छह दिसंबर से हम लोग अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू कर देंगे। भाजपा सांसद मंगलवार को एटा के भगीपुर में आयोजित एक सम्मान समारोह में आए थे। गौरतलब है कि बीते 30 दिनों से राम मंदिर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में बाबरी मस्जिद व राम मंदिर पक्ष की तरफ से दलीले पेश की जा रही हैं। उम्मीद जताई है कि 17 नवंबर से पहले इस मुद्दे पर फैसला आ जाएगा।

'मोदी ने किया असंभव को संभव'

सम्मान समारोह के बाद अपने आश्रम पहुंचे सांसद ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री ने अनुच्छेद 370 समाप्त कर असंभव कार्य को संभव किया है। इसकी हर देशवासी, दल एवं संगठन को प्रशंसा करनी चाहिए।

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार पर मंगलवार को हमला बोला और कहा कि प्रदेश सरकार का अपराध पर कोई नियंत्रण नहीं है। प्रियंका गांधी ने मंगलवार को ट्वीट किया कि आप उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार के दावों और उनकी हकीकत का मिलान करके देखिए। भाजपा सरकार हर रोज राज्य को अपराधमुक्त करने का ढोल पीट रही है, जबकि सच्चाई यह है कि 22 दिनों में 12 गोलीकांड, 4 हत्याएं, और महिलाओं पर अत्याचार। प्रदेश सरकार का अपराध पर कोई काबू नहीं है।

इससे कुछ दिन पहले उन्होंने एक ट्वीट के जरिए मैनपुरी के जवाहर नवोदय विद्यालय में घटी घटना पर दुख जताया था। उन्होंने कहा था कि मैनपुरी जवाहर नवोदय विद्यालय की यह घटना बहुत ही दुखद है। हमें युवाओं के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। नवोदय विद्यालयों में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। हमें सजग होकर इसका हल निकालना पड़ेगा।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई जिनमें शराब के निर्माण से लेकर उसकी बिक्री पर तकनीक और साफ्टवेयर के जरिए नजर रखने सहित 20 फैसलों को मंजूरी दी गई। सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा तथा मंत्री सुरेश राणा ने कैबिनेट में स्वीकृत फैसलों को लेकर संवाददाताओं को बताया कि तकनीक के इस्तेमाल से नकली और तस्करी वाली शराब रोकने में मदद मिलेगी।

प्रमुख सचिव (आबकारी) संजय भूसरेडडी ने बताया कि गन्ना मिल से शीरा के शराब कंपनी के लिए रवाना होते ही इसकी निगरानी शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए इसे जीपीएस सिस्टम से जो़ड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राहक के दुकानदार से शराब खरीदते तक इसकी निगरानी की जाएगी कि कहीं नकली या तस्करी की शराब तो नहीं बेची जा रही है। सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि कैबिनेट ने गोरखपुर की पिपराइच और बस्ती की मुंडेरवा चीनी मिल की क्षमता बढ़ाने की भी मंजूरी दी है।

शाहजहांपुर: शाहजहांपुर की एक अदालत ने पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली छात्रा की अग्रिम जमानत याचिका मंगलवार को विचारार्थ स्वीकार कर ली। छात्रा के वकील अनूप त्रिवेदी ने पत्रकारों को बताया कि छात्रा की याचिका को जिला सत्र अदालत ने विचारार्थ स्वीकार कर लिया। त्रिवेदी ने बताया कि अदालत ने इस मामले से संबंधित सभी रिकॉर्ड 26 सितंबर को तलब किए हैं। इससे पहले पीड़ित छात्रा से एसआईटी ने आज काफी देर तक पूछताछ की।

हुआ यूं कि पीड़िता अपने भाई और सुरक्षा के लिए मिले गनर के साथ कोर्ट जा रही थी। जैसी ही जानकारी मिली कि छात्रा बिना अनुमति के घर से बाहर निकली है, एसआईटी ने बीच रास्ते ही छात्रा को घेर लिया। एसआईटी ने छात्रा को खिरनीबाग चौराहा पर रोक लिया और उससे पूछताछ की। छात्रा ने बताया कि वह कोर्ट में हस्ताक्षर करने जा रही थी। इस पर एसआईटी ने उसके आसपास फोर्स तैनात कर दी और सुरक्षा घेर में ही कोर्ट तक जाने को कहा। एसआईटी ने जरूरी लिखा-पढ़ी कर छात्रा को फोर्स के साथ घर जाने को कहा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख