लखनऊ: हमीरपुर विधानसभा सीट के लिए सोमवार को हुए उपचुनाव में शाम छह बजे तक 51 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग के सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि बारिश के बावजूद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और शाम छह बजे तक 51 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान की शुरूआत धीमी रही और कही से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।
गौरतलब है कि भाजपा विधायक अशोक कुमार सिंह चंदेल को हत्या के एक मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद उन्हें विधानसभा सदस्यता से अयोग्य करार दिया गया था। इसी वजह से इस सीट पर उपचुनाव कराया जाना आवश्यक हुआ। उपचुनाव में नौ प्रत्याशी हैं, जिनमें भाजपा से युवराज सिंह, कांग्रेस से हरदीपक निषाद, सपा से मनोज कुमार प्रजापति और बसपा से नौशद अली हैं।
मतगणना 27 सितंबर को होगी।