ताज़ा खबरें
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट
ईडी की रेड पर बघेल बोले- यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध के तहत
2013 के संशोधन के चलते लाना पड़ा वक्फ संशोधन बिल: अमित शाह
वक्फ​ बिल बीजेपी की नफरत की राजनीति का नया अध्याय है: अखिलेश
'कल दूसरे समुदायों की जमीन पर भी होगी इनकी नजर': गौरव गोगोई
वक्फ​ बिल में धार्मिक कार्यकलाप में हस्तक्षेप का कोई प्रावधान नहीं:रिजिजू

लखनऊ:  सीबीआई ने खनन घोटाले में कौशांबी के जिलाधिकारी रहे पूर्व आईएएस सत्येंद्र सिंह और उनके करीबी रिश्तेदारों के लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद और दिल्ली में नौ ठिकानों पर मंगलवार को छापेमारी की। इस दौरान सीबीआई ने 10 लाख नकद, 51 लाख रुपये के फिक्स डिपाजिट समेत करोड़ों की संपत्ति बरामद की है। उन पर आरोप हैं कि कौशांबी में डीएम रहते हुए उन्होंने शासन के निर्देशों की अनदेखी की और चहेतों को बिना टेंडर की शर्तों का अनुपालन किए हुए खनिज खनन का करोड़ों रुपये का ठेका दे दिया। मामले में उनके अलावा नौ अन्य खनन व्यापारियों के घर भी छापे मारे गए हैं। 

सत्येंद्र सिंह तत्कालीन सपा सरकार के चहेते अधिकारी रहे हैं। वह लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और लखनऊ के डीएम भी रह चुके हैं। सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि हाईकोर्ट ने वर्ष 2016 में कौशांबी में गैरकानूनी ढंग से हुए घोटाले की जांच सीबीआई को करने के आदेश दिए थे। इस मामले में सीबीआई प्रारंभिक छानबीन कर रही थी और सबूत जुटाने के बाद सीबीआई ने छापे की कार्रवाई की।

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तकनीक के इस्तेमाल पर खास फोकस करते हुए अपने मंत्रियों से कहा कि वह अगली बार ई- कैबिनेट के लिए तैयार रहें। उन्होंने केंद्र की तरह राज्य के बजट को पेपरलेस करने पर जोर दिया। साथ ही कहा कि 18 फरवरी से शुरू हो रहे विधानमंडल सत्र से पहले सभी सदस्यों को टैबलेट देकर प्रशिक्षण दिया जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को ई-कैबिनेट व्यवस्था लागू किये जाने के लिए अपने मंत्रियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ई-कैबिनेट व्यवस्था लागू होने से मंत्रिपरिषद की कार्यवाही पेपरलेस हो जाएगी। इससे ई-गवर्नेन्स और ई-ऑफिस की व्यवस्था के और प्रभावी हो सकेगी। उन्होंने कहा कि ई-कैबिनेट व्यवस्था से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प ‘मिनिमम गवर्नमेण्ट, मैक्सिमम गवर्नेन्स’ के अनुरूप कार्यों को सम्पादित करने में सुगमता व तेजी आएगी।

लखनऊ: एमपीएमएलए के विशेष जज पवन कुमार राय ने एक आपराधिक मामले में गैरहाजिर रहने पर अभियुक्त संजय सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। संजय सिंह आप पार्टी से राज्यसभा सदस्य हैं। 

12 अगस्त, 2020 को थाना हजरतगंज में कुछ विवादास्पद बयानों के मद्देनजर आप सांसद संजय सिंह के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज हुई थी। विवेचना के उपरांत अभियुक्त संजय सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए, 153बी, 505 (1) व 505 (2) में आरोप पत्र दाखिल किया गया। एमपीएमएलए की विशेष अदालत ने इस आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए संजय सिंह को समन जारी किया था। जिसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। बीते 21 जनवरी को हाईकोर्ट ने विशेष अदालत के आदेश को सही ठहराते हुए संजय सिंह की याचिका खारिज कर दी थी। 

मंगलवार को एमपीएमएलए की विशेष अदालत में इस मामले की सुनवाई थी। संजय सिंह की ओर से हाजिरी माफी की अर्जी दी गई। साथ ही कहा गया कि हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है।

लखनऊ: केंद्र सरकार का बजट आने के बाद अब उत्तर प्रदेश ने कई योजनाओं को यूपी लाने की मुहिम शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हर मंडल में सैनिक स्कूल खोलने के लिए केंद्र को जल्द प्रस्ताव भेजा जाए। मोदी सरकार के सोमवार को आए बजट में देश भर में सौ सैनिक स्कूल पीपीपी माडल पर खोलने का ऐलान हुआ।

मंगलवार को मुख्यमंत्री ने केंद्र के बजट प्रस्तावों के तहत ज्यादा से ज्यादा योजनाएं राज्य के लिए मंजूर कराने का निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि विभाग अपने-अपने प्रस्ताव भारत सरकार को समय से भेजें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को अधिकारी के रूप में सेना में भर्ती का अवसर उपलब्ध कराने और उनकी उत्तम शिक्षा व्यवस्था के उद्देश्य से प्रत्येक मण्डल में एक सैनिक स्कूल स्थापित किया जाना चाहिए। इसके मद्देनजर उन्होंने केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख