ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: कर्नाटक में बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे जदएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात क।. इस दौरान दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व ने फैसला किया कि राज्य में सरकार चलाने के लिए एक समन्वय समिति बनेगी। इस समिति में दोनों पार्टियों के पांच से छह सदस्य शामिल होंगे। बैठक में यह भी तय हुआ कि विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस कोटे से होगा। हालांकि, उप-मुख्यमंत्री तथा कांग्रेस कोटे से मंत्रियों की संख्या पर कोई अंतिम फैसला अभी नहीं हुआ है। दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं की आज मंगलवार को बेंगलुरु में बैठक होगी, जिसमें उप-मुख्यमंत्री और सत्ता साझेदारी से जुड़े दूसरे मुद्दों पर फैसला होगा।

कुमारस्वामी 23 मई की शाम साढ़े चार बजे प्रदेश सचिवालय में कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए के चेयरपर्सन सोनिया गांधी, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, सपा नेता अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती के पहुंचने की उम्मीद है।

बेंगलुरू: कर्नाटक हाईकोर्ट ने नित्यानंद की दलील ठुकरा दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके और अभिनेत्री के बीच शारीरिक संबंध सहमति से बने थे। लिहाजा साधना के आड़ में सेक्स रैकेट चलाने और एक्ट्रेस से रेप के आरोपी स्वामी नित्यानंद को आठ सालों के बाद सजा सुनाई जा सकती हैं। मीडिया में आई खबर के मुताबिक अदालत ने नित्यानंद के सहयोगियों के द्वारा दायर की गई आपराधिक संशोधन याचिकाओं को भी खारिज कर दिया है।

सत्र अदालत ने 19 फरवरी को नित्यानंद और अन्य के खिलाफ आरोप तय करने का फैसला लिया था, जिसके बाद स्वघोषित साधू के सहयोगियों ने याचिका दायर कर कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी। सीआईडी के जांच अधिकारी होनप्पा ने बताया कि हाई कोर्ट ने आरोपियों के द्वारा दायर की गई याचिकाओं को खारिज कर दिया है। मामले की अगली सुनवाई 28 मई को होगी।

बेंगलुरु: कर्नाटक में महज ढाई दिन में ही भाजपा सरकार गिरने के बाद राज्यपाल वजुभाई वाला ने कांग्रेस-जेडीएस गंठबंधन को सरकार बनाने का न्योता दिया। यह जानकारी शनिवार को कुमारस्वामी ने पत्रकारों से बात करते हुए थी। कुमारस्वामी ने आज बताया कि जेडीएस कांग्रेस के साथ मुख्यमंत्री पद साझा नहीं करेंगी। उन्होंने बताया कि बीती रात कांग्रेस के नेताओं के साथ हुई बैठक में यह बात फाइनल कर ली गई है। कुमारस्वामी ने यह भी बताया कि राज्य में डिप्टी सीएम का पद कांग्रेस के उम्मीदवार को दिया जाएगा। कुमारस्‍वामी 23 मई को कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पहले खबर थी कि वह सोमवार को ही शपथ लेंगे लेकिन बाद में उन्‍होंने शपथ ग्रहण कार्यक्रम टाल दिया। इस कार्यक्रम में उन्‍होंने अन्‍य राज्‍यों के कई बड़े नेताओं को आमंत्रित किया है। 

आपको याद दिला दें कि साल 2007 में भाजपा और जेडीएस के बीच सीएम पद को साझा करने की डील हुई थी। कर्नाटक में साल 2007 में भाजपा-जेडीएस गठबंधन सरकार 20 महीने बाद ही गिर गई थी। कुमारस्वामी पर सत्ता-साझाकरण समझौते का सम्मान करने में विफल रहने का आरोप भी लगा था।

बेंगलुरु: जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी की ताजपोशी की तारीख में बदलाव किया गया है। कुमारस्वामी अब 23 मई, बुधवार को कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पहले वह सोमवार, 21 मई को शपथ लेने जा रहे थे। 21 मई को राजीव गांधी की पुण्यतिथि होने के कारण शपथग्रहण समारोह में बदलाव किया गया है। कुमार स्वामी ने कहा कि 21 मई को राजीव गांधी ने खुद को देश के लिए बलिदान किया था, इसलिए इस दिन शपथग्रहण समारोह का आयोजन ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी के बलिदान पर हम खुशी नहीं मना सकते और फिर इस दिन शपथ ग्रहण समारोह आयोजन किया जाता है तो कांग्रेस के नेता उसमें शामिल नहीं हो पाएंगे, इसलिए शपथग्रहण समारोह अब 21 की जगह 23 मई को आयोजित किया जाएगा।

एचडी कुमारस्‍वामी ने बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, तेलंगाना के सीएम केसी राव ने भी उन्हें बधाई दी है। मायावती जी ने भी आशीर्वाद दिया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने सभी क्षेत्रीय पार्टियों के नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता दिया है। सोनिया जी और राहुल जी को भी मैंने पर्सनली इनवाइट किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख