ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा में शक्ति परीक्षण से पहले ही सीएम बीएस येदियुरप्पा ने बहुमत का नंबर न जुट पाने की स्थिति में इस्तीफा दे दिया हैं। येदियुरप्पा ने विधानसभा में दिये गये अपने भाषण में स्वीकार किया कि वह बहुमत का आंकड़ा हासिल नही कर सके। लिहाजा वह राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने जा रहे हैं।इसके साथ ही खबर मिल रही है कि रविवार को जेडीएस के अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक के नये सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। उनके साथ कांग्रेस के जी. परमेश्वर को भी उप मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। येदियुरप्पा ने इस्तीफे से पहले विधानसभा में भाषण दिया। भाषण के दौरान वह भावुक भी हुये और कहा कि वह किसानों के लिए लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के सुशासन की वजह से भाजपा ने 104 सीटें जीती हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि केजी बोपैया कर्नाटक विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर बने रहेंगे। इसके साथ ही आज विधानसभा में बहुमत परीक्षण का लाइव टेलीकॉस्ट भी किया जाएगा।

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता कपिल सिब्‍बल ने कहा है कि प्रोटेम स्पीकर के खिलाफ दी गई याचिका कोर्ट में कांग्रेस आगे नहीं बढ़ाएगी। उनका कहना था कि आज होने वाली प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से हो यह काफी महत्‍वपूर्ण है और कोर्ट ने इसकी व्‍यवस्‍था दी है। 

कांग्रेस की ओर पेश वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुश हैं। हमारी मांग भी यही थी कि जिन्‍हें प्रोटेम स्‍पीकर बनाया गया है उसपर भरोसा नहीं है ऐसे में कोई और इंतजाम किया जाए। कोर्ट ने हमारी दलील मान ली और सारी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से हो इसके लिए इसे लाइव टेलीकास्‍ट करने का आदेश दिया। कपिल सिब्‍बल ने कहा कि इसके आगे जो जीतेगा वही सिकंदर। 15 मई 2018 को मतगणना के बाद कर्नाटक विधानसभा में किसी को भी पूर्ण बहुमत नहीं मिला। भाजपा 104 सीट पर जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस 78 सीटों पर जीत दर्ज की. जेडीएस के खाते में 38 सीट गई जीत दर्ज करने में सफल रहे।

कोर्ट के आदेश के अनुसार 19 मई की शाम 4 बजे कर्नाटक विधानसभा में भाजपा नेता बीएस येदियुरप्‍पा को अपना बहुमत साबित करना होगा। बीएस येदियुरप्‍पा17 मई की सुबह 9:30 बजे कर्नाटक के 25वें मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ लिए थें। शाम 4 बजे यह तय हो जाएगा कि उनकी बीएस येदियुरप्‍पा की सरकार कर्नाटक में रहेगी या नहीं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख