ताज़ा खबरें
बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या

बेंगलुरू: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी आज (शुक्रवार) बहुमत परीक्षण का सामना करेंगे। जद (एस)-कांग्रेस-बसपा गठबंधन के नेता कुमारस्वामी ने गुरुवार को विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं की मौजदूगी में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। भाजपा ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए अपने वरिष्ठ नेता और पांच बार के विधायक एस सुरेश कुमार को उतारा है। कांग्रेस के रमेश कुमार ने सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में इस पद के लिए अपना नामांकन भरा।

भाजपा उम्मीदवार ने कहा, 'संख्या बल और कई अन्य कारकों के आधार पर हमारी पार्टी के नेताओं को विश्वास है कि मैं जीतूंगा। इसी विश्वास के साथ मैंने नामांकन दाखिल किया है।' यह पूछने पर कि भाजपा के केवल 104 विधायक हैं तो ऐसे में उनके जीतने की संभावना क्या है, सुरेश कुमार ने कहा, 'मैंने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। आज दोपहर सवा बारह बजे चुनाव है। चुनाव के बाद आपको पता चल जाएगा।' कांग्रेस विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गठबंधन उम्मीदवार की जीत के बारे में विश्वास जताया। उन्होंने कहा, 'मुझे पता चला है कि भाजपा ने भी नामांकन दाखिल किया है। मुझे उम्मीद है वे नामांकन वापस ले लेंगे। यदि चुनाव होता है तो रमेश कुमार की जीत निश्चित है।'

बेंगलुरू: कर्नाटक भाजपा के नेता बीएस येदियुरप्‍पा कर्नाटक चुनाव में हुई अनियमितता को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत कर चुके हैं। अब कर्नाटक कांग्रेस के नेता और राज्‍य के उपमुख्‍यमंत्री जी परमेश्‍वर ने भाजपा पर ईवीएम से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। जी परमेश्‍वर ने कहा कि हमारे पार्टी के कुछ नेता और मुझे भी ऐसा लगता है कि भाजपा ने ईवीएम से छेड़छाड़ की है। उन्‍होंने कहा कि इसके कारण कई कांग्रेसी नेता वहां भी चुनाव हार गए जहां वो काफी मजबूत स्‍थ‍िति में थे। उन्‍होंने कहा कि हम लोग इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे और साथ ही इस बात की भी अपील करेंगे कि अब चुनाव में ईवीएम की जगह बैलेट पेपर का इस्‍तेमाल हो।

ज्ञात हो कि 19 मई को जी परमेश्‍वर ने कर्नाटक के उपमुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली है। इससे पहले भी भाजपा पर ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोप लगते रहे हैं लेकिन ताजा मामला कर्नाटक का है। जहां के उपमुख्‍यमंत्री ने भाजपा पर ईवीएम से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। राज्‍य में 12 मई को मतदान हुआ था और 15 मई को चुनाव के नतीजे घोषित किए गए। चुनाव परिणाम में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला।

बेंगलुरू: कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने बुधवार को कहा कि जद (एस) और कांग्रेस अपना लक्ष्य हासिल करते हुए कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अश्वमेध घोड़े को रोकने में सफल रहे। उन्होंने कहा, ‘मैंने उत्तर प्रदेश (विधानसभा) चुनाव के नतीजे आने के बाद कहा था कि मेरा लक्ष्य नरेंद्र मोदी और अमित शाह (भाजपा अध्यक्ष) के अश्वमेध घोड़े को रोकना है।’ कुमारस्वामी ने कहा कि आज कांग्रेस और जद (एस) ने मिलकर कर्नाटक में उनके अश्वमेध घोड़े को रोक दिया।

उन्होंने खुद को ‘परिस्थितियों की उपज’ बताते हुए कहा कि उन्होंने कई नेताओं की सलाह पर ‘राष्ट्रीय हित’ में कांग्रेस से हाथ मिलाने का फैसला किया। जद (एस) नेता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘शायद आने वाले दिनों में अमित शाह को एक बेजान अश्वमेध घोड़ा लेकर नरेंद्र मोदी के पास जाना होगा क्योंकि हमने उनके घोड़े को रोक दिया है।’कुमारस्वामी ने कहा कि कई लोगों को संदेह था कि गठबंधन सरकार चलेगी या नहीं, उन्होंने ऐसे लोगों को आश्वस्त किया कि वह एक स्थिर सरकार देंगे।

बेंगलुरू: कर्नाटक विधानसभा में नवगठित कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन सरकार का शक्ति परीक्षण 25 मई को होगा। विधायकों को दी गयी सूचना के मुताबिक नव गठित 15 वीं विधानसभा के पहले सत्र की बैठक दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर बुलायी गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष एवं विधानसभा उपाध्यक्ष का निर्वाचन और शक्ति परीक्षण उसी दिन होंगे।

जद(एस) नेता कुमारस्वामी और कांग्रेस नेता जी परमेश्वर को बुधवार को क्रमश: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री के पद की शपथ दिलायी गयी। एस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार के केवल तीन दिनों के बाद गिरने के साथ राज्यपाल वजुभाई वाला ने कुमारस्वामी के नेतृत्व वाले गठबंधन को सरकार के गठन के लिए बुलाया था और 15 दिनों के भीतर सदन में बहुमत साबित करने को कहा। 117 विधायकों का समर्थन होने का दावा करने वाली गठबंधन सरकार ने विधानसभा अध्यक्ष के लिए कांग्रेस नेता रमेश कुमार के नाम पर फैसला किया है, जबकि विधानसभा उपाध्यक्ष का पद जद(एस) के उम्मीदवार को दिया जाएगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख