ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा स्पीकर को इस्तीफा सौंपने वाले 11 में से 10 विधायक चार्टर्ड विमान से शनिवार रात मुंबई पहुंच गए हैं। इसके बाद राज्य में राजनीतिक घटनाक्रम जारी है। भाजपा ने इस पूरे मामले से दूरी बना ली है और अपना हाथ होने से इंकार किया है, वहीं कांग्रेस भाजपा को ही जिम्मेदार बता रही है। इस बीच मामले को सुलझाने की कोशिशें जारी है और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक चल रही है। वहीं मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी अमेरिका से लौट आए हैं।

दूसरी तरफ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि इस्तीफा देने वाले विधायक सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, वहीं सिद्दारमैया का कहना है कि मैं 5-6 विधायकों के संपर्क में हूं। मैं सारी जानकारी नहीं दे सकता। सभी पार्टी के प्रति ईमानदार हैं। यह सवाल नहीं है कि वो मेरे लॉयल हैं या नहीं, सभी से उम्मीद होती है कि वो पार्टी प्रति निष्ठवान रहें। कांग्रेस नेता मल्लिकर्जुन खड़गे ने खुद को सीएम बनाए जाने की खबरों को लेकर कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है। मैं चाहता हूं यह गठबंधन चले और बड़े आराम से चले। हममें दरार डालने के लिए इस तरह की फर्जी खबरें दी जा रही हैं। कुछ मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक जिस विमान में विधायकों को ले जाया गया, वो एक भाजपा सांसद का था।

मंगलुरु: एक दलित छात्रा के साथ उसके कॉलेज के साथियों द्वारा सामूहिक बलात्कार की घटना से लोग उबरे भी नहीं थे कि दक्षिण कन्नड़ जिले में इसी समुदाय की एक नाबालिग छात्रा के साथ मजदूर द्वारा कथित बलात्कार की घटना सामने आई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी की पहचान पुत्तूर के मदनूर इलाके के निवासी निर्माण मजदूर अजित के रूप में की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार पीड़ित 15 वर्षीय स्कूली छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को जब पीड़िता अपने स्कूल जा रही थी तब आरोपी उसे मिला और उसने लड़की से कहा कि उसकी मां पास के एक स्थान पर बेहोश हो गई है। इसके बाद वह उसे सुनसान जगह पर ले गया और कथित रूप से उसके साथ बलात्कार किया। किशोरी ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे घसीटा जिससे वह बेहोश हो गई। होश में आने के बाद वह घर लौटी और अपने माता-पिता को आपबीती सुनाई और आरोपी की पहचान की।

बेंगलुरू: कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार से शनिवार को ग्यारह विधायकों के इस्तीफे के बाद पैदा हुए नए सियासी संकट के बीच भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को कहा कि वे राज्य में सरकार बनाने के लिए तैयार हैं और अगला मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा होंगे। पार्टी नेता और रसायन एवं उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने संवाददाताओं से कहा कि विधायकों ने इस्तीफा देने का फैसला किया है क्योंकि वे मानते हैं कि यह न ही उनके क्षेत्र और न ही राज्य के लोगों के हित में है।

उन्होंने कहा- “इस तरह की गतिविधियां कर्नाटक में जारी है। आज उन्होंने यह सोचा कि यह सही समय है जब पार्टी से बाहर आकर विधायक पद से इस्तीफा दें। क्योंकि, वे सोचते हैं कि उनका विधायक बने रहना उनके क्षेत्र और राज्य के हित में नहीं है।” जब गौड़ा से यह पूछा गया कि क्या बीजपी की अगली सरकार बनेगी, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि संविधान के अनुसार राज्यपाल सर्वोच्च निर्धारक अथॉरिटी हैं। उन्होंने कहा- “यदि वह हमें बुलाते हैं तो निश्चित तौर पर हम सरकार बनाने के लिए तैयार हैं क्योंकि हम सबसे बड़ी पार्टी हैं। हमारे पार 105 विधायकों का आंकड़ा है।”

बेंगलुरू: कर्नाटक में शनिवार को कांग्रेस-जनता दल (सेक्युलर) गठबंधन सरकार के ग्यारह विधायकों के इस्तीफे के बाद राज्य सरकार पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। सत्ताधारी गठबंधन में शामिल कांग्रेस से आठ और जनता दल (सेक्युलर) के तीन विधायकों ने अपना इस्तीफा विधानसभा स्पीकर के.आर. रमेश कुमार को सौंप दिया है। उधर, विधानसभा स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद कर्नाटक-जेडीएस के बागी विधायकों ने बेंगलुरू में राजभवन जाकर राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात की।

11 विधायकों के इस्तीफे से कर्नाटक में सियासी संकट

कांग्रेस के जिन विधायकों ने स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंपा है, उनमें पूर्व गृह मंत्री और सात बार के विधायक रामलिंगा रेड्डी, रमेश जर्किलोही, महेश कुमाथहल्ली, एसटी सोमशेखर, बीए बसावराज, बीसी पाटिल, प्रतापगौड़ा पाटिल और शिवराम हेबर हैं। विधानसभा स्पीकर कार्यालय ने इस बात की पुष्टि की है। जबकि, जेडीएस के तीन विधायक हैं- एएच विश्वनाथ, जिन्होंने पिछले महीने पार्टी के राज्य अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। इसके अलावा, के. गोपालियाह और नारायण गौड़ा हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख