ताज़ा खबरें
12 घंटों में चार आतंकी हमले: तीन आतंकी ढेर, चार सुरक्षाकर्मी जख्मी
फ्लाइट और ट्रेनों में बम की धमकी देने वाला शख्स नागपुर से गिरफ्तार
दिल्ली में ‘बहुत खराब' हुई हवा, क्वालिटी इंडेक्स 300 के ऊपर पहुंचा
मुठभेड़ में ढेर हुआ लश्कर का टॉप कमांडर उस्मान, चार जवान जख्मी
अमित शाह पर कनाडा के आरोप, भारत ने कनाडा से जताई नाराजगी
आतंकियों को मारने की जगह पकड़ा जाए, ताकि पूछताछ हो: फारूक
अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो विदेशी आतंकियों को किए ढेर
भारत के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना, बांट रही मिठाई

बेंगलुरू: कर्नाटक में शनिवार को कांग्रेस-जनता दल (सेक्युलर) गठबंधन सरकार के ग्यारह विधायकों के इस्तीफे के बाद राज्य सरकार पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। सत्ताधारी गठबंधन में शामिल कांग्रेस से आठ और जनता दल (सेक्युलर) के तीन विधायकों ने अपना इस्तीफा विधानसभा स्पीकर के.आर. रमेश कुमार को सौंप दिया है। उधर, विधानसभा स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद कर्नाटक-जेडीएस के बागी विधायकों ने बेंगलुरू में राजभवन जाकर राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात की।

11 विधायकों के इस्तीफे से कर्नाटक में सियासी संकट

कांग्रेस के जिन विधायकों ने स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंपा है, उनमें पूर्व गृह मंत्री और सात बार के विधायक रामलिंगा रेड्डी, रमेश जर्किलोही, महेश कुमाथहल्ली, एसटी सोमशेखर, बीए बसावराज, बीसी पाटिल, प्रतापगौड़ा पाटिल और शिवराम हेबर हैं। विधानसभा स्पीकर कार्यालय ने इस बात की पुष्टि की है। जबकि, जेडीएस के तीन विधायक हैं- एएच विश्वनाथ, जिन्होंने पिछले महीने पार्टी के राज्य अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। इसके अलावा, के. गोपालियाह और नारायण गौड़ा हैं।

कर्नाटक की गठबंधन सरकार में अब तक 14 विधायकों का इस्तीफा

एच. विश्वनाथ ने कहा- कर्नाटक के कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार में राज्य सरकार के खिलाफ 14 विधायकों ने अब अपना इस्तीफा दिया है। हम राज्यपाल से भी मिले। हमने स्पीकर को लिखते हुए अपना इस्तीफा स्वीकार करने के लिए कहा है। गठबंधन सरकार कर्नाटक की जनता के उम्मीदों को पूरा नहीं कर पा रही है।

डीके शिवकुमार ने फाड़ा विधायकों के इस्तीफे का पत्र- येदियुरप्पा

कर्नाटक में सत्ताधारी गठबंधन के ग्यारह विधायकों के इस्तीफे के लेकर कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने कहा- “लोग डीके शिवकुमार के व्यवहार को देख रहे हैं। जो विधायक इस्तीफा देने गए थे उनमें से कुछ के इस्तीफे पत्र उन्होंने स्पीकर ऑफिस के अंदर ही फाड़ दिए। यह निंदनीय है।” जबकि, भाजपा नेता डीवी सदानंद गौड़ा ने ग्यारह विधायकों के इस्तीफे पर कहा- उन्होंने यह सोचा कि यह सही समय है पार्टी के खिलाफ आने का और विधायक पद से इस्तीफा देने का, क्योंकि वे सोचते हैं कि उनका विधायक बने रहना उनके क्षेत्र और राज्य के हित में नहीं है। इन विधायकों का इस्तीफा कांग्रेस विधायक आनंद सिंह की तरफ से स्पीकर को दिए अपने इस्तीफे के एक हफ्ते बाद हुआ है। आनंद सिंह ने खदान की जमीन बेचने को लेकर सरकार के साथ मतभेद का आरोप हुए अपना इस्तीफा स्पीकर को सौंपा था।

भाजपा के पास अभी भी सरकार के लिए जरुरी आंकड़े नहीं

इन 12 विधायकों के इस्तीफे के बाद, अगर यह स्वीकार हो जाते हैं तो सदन की कुल संख्या घटकर 212 रह जाएगी। भारतीय जनता पार्टी के पास कुल विधायकों की संख्या 105 है, लेकिन सरकार बनाने के लिए दो की संख्या कम पड़ रही है। विधानसभा में प्रवेश करते समय संवाददाताओं से बात करते हुए रेड्डी ने कहा उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि उन्हें किनारा किया जा रहा है और उनके इस्तीफे के पीछे यह कारण था। उन्होंने कहा- “कांग्रेस वर्किंग प्रसिडेंट ईश्वर खंडारे मुझसे मिले और मुझे मनाने की कोशिश की। मैंने पहले कहा था कि मैं दरकिनार महसूस कर रहा हूं और मेरे खिलाफ भेदभाव किया जा रहा है। कांग्रेस और पार्टी की आलाकमान के खिलाफ मुझे कुछ नहीं कहना है।”

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख