ताज़ा खबरें
फ्लाइट और ट्रेनों में बम की धमकी देने वाला शख्स नागपुर से गिरफ्तार
दिल्ली में ‘बहुत खराब' हुई हवा, क्वालिटी इंडेक्स 300 के ऊपर पहुंचा
मुठभेड़ में ढेर हुआ लश्कर का टॉप कमांडर उस्मान, चार जवान जख्मी
अमित शाह पर कनाडा के आरोप, भारत ने कनाडा से जताई नाराजगी
आतंकियों को मारने की जगह पकड़ा जाए, ताकि पूछताछ हो: फारूक
अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो विदेशी आतंकियों को किए ढेर
भारत के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना, बांट रही मिठाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट पांच नवंबर को करेगा सुनवाई

बेंगलुरु: बेंगलुरु सेंट्रल से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने वाले प्रकाश राज ने हार स्वीकार ली है लेकिन अभिनेता ने धर्मनिरपेक्ष भारत के लिए लड़ते रहने का संकल्प जताया है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता के सामने कांग्रेस के रिजवान अरशद और भाजपा के निवर्तमान सांसद पी सी मोहन थे।

अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा, ''मेरे गाल पर करारा तमाचा है, चाहे ट्रोल होना पड़े, अपमान का सामना करना पड़े...मैं अपने रुख पर कायम रहूंगा ...धर्मनिरपेक्ष भारत के लिए मेरी लड़ाई जारी रहेगी। अभिनेता ने कहा कि वह अपनी यात्रा जारी रखेंगे और उन्होंने मत देने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, 'अभी तो कठिन यात्रा की शुरूआत हुई है...इस यात्रा में मेरे साथ आए सभी लोगों का शुक्रिया...जय हिंद।'

बंगलूरू: राज्य में सत्ताधारी जेडीएस के वरिष्ठ नेता बासवराज होराती ने शनिवार को विधानसभा भंग किए जाने की मांग कर सभी को चौंका दिया। बासवराज जेडीएस और उसकी गठबंधन साथी कांग्रेस के बीच लगातार उपज रहे मतभेदों और ‘सिद्धरमैया को दोबारा मुख्यमंत्री बनाओ’ की जोरदार मांग से नाराज है। बासवराज की नाराजगी के बाद मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को गठबंधन के नेताओं से चुप रहने और ‘विरोधात्मक’ और ‘विवादित’ बयान देने से परहेज करने की मांग करनी पड़ी है।

कुमारस्वामी ने केंद्र में गैर भाजपा सरकार गठन के प्रयासों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि गठबंधन नेताओं के बयान इन प्रयासों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। कुमारस्वामी ने ट्वीट में कहा, मेरी दोनों पार्टियों के नेताओं से विनम्र प्रार्थना है कि सार्वजनिक तौर पर विवादित बयान देने से बचें और केंद्र में गैर भाजपा सरकार बनाने में सहयोग करें।

बेंगलुरु: कर्नाटक में एक बार फिर सरकार गिराने और बचाने के खेल ने जोर पकड़ लिया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष येदियुरप्पा ने रविवार को कहा कि राज्य में उनकी पार्टी के पक्ष में माहौल है। उधर, राज्य में मंत्री कांग्रेस नेता जमीर अहमद खान ने दावा किया कि 10 भाजपा विधायक उनकी पार्टी के संपर्क में हैं। इन बयानों के बीच राज्य सरकार के कार्यकाल को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। येदियुरप्पा ने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता एकजुट होकर कुंडगोल व चिनचोली विधानसभा का उपचुनाव लड़ रहे हैं। दोनों सीटों पर भाजपा जीतेगी।

येदियुरप्पा ने शनिवार को कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के 20 विधायक हमारे साथ होंगे। इस पर कांग्रेस नेता जमीर अहमद बोले, जिस दिन से हमने सरकार बनाई है भाजपा तभी से इसे गिराने के प्रयास में है। यह कोई नई बात नहीं है।

बेंगलुरू: दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को ‘भ्रष्टाचारी नंबर एक’ कहने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने सोमवार को कहा कि मोदी ने संस्कार नहीं सीखे हैं क्योंकि वह कम उम्र में ही घर से भाग गए थे। खडगे ने कहा कि मोदी की टिप्पणी से उनकी हताशा झलक रही है। मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में एक रैली में कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा था, ‘‘आपके पिता को उनके दरबारियों ने मिस्टर क्लीन कहा था लेकिन उनका जीवन ‘भ्रष्टाचारी नंबर एक’ के रूप में समाप्त हुआ।

खडगे ने कलबुर्गी में संवादाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि मोदी के पास राजनीतिक और व्यवहारिक जानकारी का अभाव है। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘उन्हें घर से संस्कार नहीं मिले हैं क्योंकि वह कम उम्र में ही घर से भाग गए थे। उन्हें यह (संस्कार) कहां से मिलेगा। लोगों को बोलते समय अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए।’’ राजीव गांधी पर मोदी की टिप्पणी की विभिन्न विपक्षी राजनीतिक दलों ने आलोचना की और कहा कि उन्होंने (मोदी) प्रधानमंत्री के पद की गरिमा को कम किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख