ताज़ा खबरें
12 घंटों में चार आतंकी हमले: तीन आतंकी ढेर, चार सुरक्षाकर्मी जख्मी
फ्लाइट और ट्रेनों में बम की धमकी देने वाला शख्स नागपुर से गिरफ्तार
दिल्ली में ‘बहुत खराब' हुई हवा, क्वालिटी इंडेक्स 300 के ऊपर पहुंचा
मुठभेड़ में ढेर हुआ लश्कर का टॉप कमांडर उस्मान, चार जवान जख्मी
अमित शाह पर कनाडा के आरोप, भारत ने कनाडा से जताई नाराजगी
आतंकियों को मारने की जगह पकड़ा जाए, ताकि पूछताछ हो: फारूक
अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो विदेशी आतंकियों को किए ढेर
भारत के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना, बांट रही मिठाई

मंगलुरु: एक दलित छात्रा के साथ उसके कॉलेज के साथियों द्वारा सामूहिक बलात्कार की घटना से लोग उबरे भी नहीं थे कि दक्षिण कन्नड़ जिले में इसी समुदाय की एक नाबालिग छात्रा के साथ मजदूर द्वारा कथित बलात्कार की घटना सामने आई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी की पहचान पुत्तूर के मदनूर इलाके के निवासी निर्माण मजदूर अजित के रूप में की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार पीड़ित 15 वर्षीय स्कूली छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को जब पीड़िता अपने स्कूल जा रही थी तब आरोपी उसे मिला और उसने लड़की से कहा कि उसकी मां पास के एक स्थान पर बेहोश हो गई है। इसके बाद वह उसे सुनसान जगह पर ले गया और कथित रूप से उसके साथ बलात्कार किया। किशोरी ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे घसीटा जिससे वह बेहोश हो गई। होश में आने के बाद वह घर लौटी और अपने माता-पिता को आपबीती सुनाई और आरोपी की पहचान की।

सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है। पुत्तूर ग्रामीण पुलिस थाने में उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376, अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं और पॉक्सो अधिनियम की धारा चार के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

दक्षिण कन्नड़ जिले की पुलिस अधीक्षक बी एम लक्ष्मी प्रसाद अस्पताल में किशोरी से मिलने पहुंची। वहीं, कॉलेज की एक दलित छात्रा के साथ बलात्कार और उसकी वीडियो बनाने के मामले में पांच छात्रों को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आठ अन्य आरोपियों को भी वीडियो को प्रचारित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख