ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

अगरतला: त्रिपुरा में 5 सितंबर को बोक्सानगर और धानपुर विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी को जीत मिली है। बोक्सानगर और धानपुर सीटों पर हुए चुनाव के लिए शुक्रवार को वोटों की गिनती संपन्न हुई। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, दोनों ही सीटें बीजेपी के खाते में गई हैं। दोनों सीटों पर बीजेपी और विपक्षी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-मार्क्सिस्ट (सीपीआई-एम) के बीच मुकाबला था।

दरअसल, बोक्सानगर और धनपुर सीट पर टिपरा मोथा और कांग्रेस के तौर पर दो अन्य विपक्षी पार्टियों ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था। बीजेपी की तरफ से तफ्फजल हुसैन बोक्सानगर में और बिंदू देबनाथ धानपुर में चुनावी मैदान में थे। वहीं, सीपीआई-एम ने बोक्सानगर में मिजान हुसैन और धानपुर में कौशिक चंदा को मैदान में उतारा था। शुरुआत में दोनों सीटों पर थोड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन जल्द ही नतीजे बीजेपी की ओर शिफ्ट होने लगे।

अगरतला: कथित रिश्ते को लेकर त्रिपुरा में एक पुरुष और एक महिला को शनिवार को बिजली के खंभे से बांध दिया गया और घंटों तक सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया। आदमी शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं, जबकि महिला 20 साल की है जो अपने चचेरे भाई और भाभी के साथ रहती है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में एक बुजुर्ग महिला युवती के बाल खींचती दिख रही है और उसे बार-बार मार रही है। साथ ही एक शख्स को उसके साथ उसी बिजली के खंभे से बांधा गया है। वहीं, आसपास लोग खड़ हुए नज़र आ रहे हैं। लेकिन कोई मदद करता नहीं दिख रहा है। घटना दक्षिण त्रिपुरा जिले के बेलोनिया शहर की है।

कथित तौर पर विवाहित व्यक्ति का उसी इलाके की 20 वर्षीय युवती के साथ 'अवैध संबंध' चल रहा था। स्थानीय लोगों ने शनिवार की सुबह उन्हें एक साथ पकड़ लिया और उन्हें खंभे से बांध दिया। बाद में पुलिस पहुंची और पीड़ितों को छुड़वाया।

अगरतला: त्रिपुरा विधानसभी की कार्यवाही में बाधा डालने को लेकर पांच विधायकों को दिन भर के लिए निलंबित किया गया। जिसके विरोध में विपक्ष दलों ने सदन से वाॅक आउट किया। सदन के स्पीकर विश्वाबंध सेन ने सीपीआई (एम) विधायक नयन सरकार, कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन और तीन टिपरा मोथा विधायक को सदन में अशांति फैलाने के लिए एक दिन के लिए निलंबित किया है।

टिपरा मोर्था के तीन निलंबित विधायकों में बृस्वकेतु देबबर्मा, नंदिता रियांग और रंजीत देबबर्मा का नाम शामिल है। विधानसभा अध्यक्ष के इस फैसले का विरोध करते हुए विपक्षी दलों के विधायक सदन से बाहर चले गए।

 

अगरतला: त्रिपुरा के उनाकोटि जिले के कुमारघाट बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि उनाकोटि जिले में हाईटेंशन तार के एक रथ के संपर्क में आने की वजह से कम से कम छह लोगों की मौत गई, जबकि 15 अन्य घायल बताए जा रहे हैं।

बकौल एजेंसी, असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल (कानून एवं व्यवस्था) ज्योतिषमान दास चौधरी ने बताया कि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 अन्य झुलस गए।

बता दें कि लोहे से बने भगवान जगन्नाथ के रथ को हजारों लोग खींच रहे थे। उसी वक्त अचानक रथ हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया। पुलिस ने बताया कि यह घटना भगवान जगन्नाथ के 'उल्टा रथ यात्रा' उत्सव के दौरान कुमारघाट इलाके में शाम करीब साढ़े चार बजे हुई। इस त्योहार के दौरान भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के एक सप्ताह बाद अपने मुख्य मंदिर लौट आते हैं।

मुख्यमंत्री माणिक साहा ने हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोगों की मौत पर दुख जताया। साथ ही उन्होंने कुमारघाट जाने की जानकारी साझा की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख