ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट

नई दिल्ली: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली पुलिस को चलाने में सक्षम नहीं है और उसे पुलिस आप सरकार के सुपुर्द कर देनी चाहिए। दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार से सवाल किया कि वह पुलिसकर्मियों की भर्ती के मुद्दे पर राष्ट्रीय राजधानी के साथ ‘सौतेली-मां’ जैसा व्यवहार क्यों कर रही है। अदालत की इस टिप्पणी पर सिसोदिया ने कहा कि पिछले 10 महीने से हम कह रहे हैं कि केंद्र का दिल्ली को लेकर सौतेला रवैया है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र दिल्ली पुलिस को चलाने में सक्षम नहीं है क्योंकि इतने बड़े पुलिस महकमे को अकेले चलाना आपके लिए व्यावहारिक नहीं है।

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर गश्त कर रही पुलिस ने बैग में करीब 25 वर्षीय एक महिला का शव लेकर जा रहे रिक्शा चालक को धर दबोचा। लेकिन पुलिस को देख उस पर सवार शख्स मौका पाकर भाग निकला। घटना यमुनापार के मयूर विहार इलाके में स्थित चिल्ला गांव की है। पुलिस भागने वाले शख्स की तलाश में छापेमारी कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या गला घोंट कर की गई होगी। इलाके के डीसीपी भैरो सिंह का कहना है कि फरार व्यक्ति को पकड़ने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। हालांकि उन्होंने कहा कि चौकन्ने सिपाही के कारण इस मामले का खुलासा हो गया, नहीं तो महिला का शव ठिकाने लगा दिया जाता। डीसीपी के मुताबिक रात करीब आठ बजे चिल्ला गांव में एक व्यक्ति रिक्शे पर सवार होकर जा रहा था। उसने रिक्शे पर एक भारी बैग रखा था। इस बीच इलाके में गश्त कर रहे सिपाही कपिल की उस पर नजर पड़ी तो उसे कुछ शक हुआ।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह कोहरे की चादर छाई रही। इस वजह से रेल यातायात बाधित हुआ। दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा था। कोहरे की वजह से उड़ान संचालन प्रभावित नहीं हुआ, लेकिन खराब दृश्यता का असर ट्रेनों पर पड़ा। कानपुर शताब्दी, पुरूषोत्तम एक्सप्रेस और मगध एक्सप्रेस सहित 14 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जबकि तीन ट्रेनों के वक्त में बदलाव किया गया। मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि सुबह साढ़े पांच दृश्यता का स्तर 1000 मीटर था, जो सुबह साढ़े दस बजे घटकर 500 मीटर रह गया। सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 97 फीसदी रहा। मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है और दोपहर से पहले तक मध्यम से घना कोहरे की संभावना जताई है।

नई दिल्ली: दिल्ली में पेट्रोल 96 पैसे तथा डीजल 53 पैसे लीटर महंगा हो गया। राज्य सरकार ने दोनांे ईंधनांे पर मूल्यवर्धित कर (वैट) यानी बिक्रीकर में बढ़ोतरी की है। दिल्ली सरकार ने कल रात पेट्रोल पर वैट की दर 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत कर दी जिससे यहां पेट्रोल का खुदरा दाम 96 पैसे लीटर बढ़ गया। इसी तरह डीजल पर वैट की दर 16.6 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत की गई है। इसके अलावा डीजल पर 25 पैसे प्रति लीटर का प्रदूषण उपकर भी लगाया गया है। इससे डीजल के दाम में 53 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई। दिल्ली में अब पेट्रोल का दाम 59.03 रपये लीटर से बढ़कर 59.99 रपये लीटर हो गया जबकि डीजल का दाम 44.18 रपये से बढ़कर 44.71 रपये लीटर हो गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख