ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर गश्त कर रही पुलिस ने बैग में करीब 25 वर्षीय एक महिला का शव लेकर जा रहे रिक्शा चालक को धर दबोचा। लेकिन पुलिस को देख उस पर सवार शख्स मौका पाकर भाग निकला। घटना यमुनापार के मयूर विहार इलाके में स्थित चिल्ला गांव की है। पुलिस भागने वाले शख्स की तलाश में छापेमारी कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या गला घोंट कर की गई होगी। इलाके के डीसीपी भैरो सिंह का कहना है कि फरार व्यक्ति को पकड़ने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। हालांकि उन्होंने कहा कि चौकन्ने सिपाही के कारण इस मामले का खुलासा हो गया, नहीं तो महिला का शव ठिकाने लगा दिया जाता। डीसीपी के मुताबिक रात करीब आठ बजे चिल्ला गांव में एक व्यक्ति रिक्शे पर सवार होकर जा रहा था। उसने रिक्शे पर एक भारी बैग रखा था। इस बीच इलाके में गश्त कर रहे सिपाही कपिल की उस पर नजर पड़ी तो उसे कुछ शक हुआ।

उसने रिक्शा चालक को रोका तो और उससे बैग के बारे में पूछने लगा तो उस सवार व्यक्ति उतरा और वहां से भाग निकला। इस पर सिपाही ने बैग खुलवा कर देखा तो उसमें एक महिला का शव रखा था। सिपाही ने रिक्शा चालक से पूछा कि यह शव किस महिला का है तो उसने पता होने से इंकार कर दिया। उसने यह बताया कि उसे फरार शख्स ने ऑटो स्टैंड तक छोड़ने की बात कही और वह बैग लेकर रिक्शे पर बैठ गया। बहरहाल पुलिस रिक्शा चालक से सघन पूछताछ कर रही है। डीसीपी का कहना है कि उस सवार शख्स के बारे में भी यह पता चला है कि वह भी इलाके में ही कहीं रहता है। उसकी तलाश की जा रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख