ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह कोहरे की चादर छाई रही। इस वजह से रेल यातायात बाधित हुआ। दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा था। कोहरे की वजह से उड़ान संचालन प्रभावित नहीं हुआ, लेकिन खराब दृश्यता का असर ट्रेनों पर पड़ा। कानपुर शताब्दी, पुरूषोत्तम एक्सप्रेस और मगध एक्सप्रेस सहित 14 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जबकि तीन ट्रेनों के वक्त में बदलाव किया गया। मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि सुबह साढ़े पांच दृश्यता का स्तर 1000 मीटर था, जो सुबह साढ़े दस बजे घटकर 500 मीटर रह गया। सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 97 फीसदी रहा। मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है और दोपहर से पहले तक मध्यम से घना कोहरे की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। वहीं, मंगलवार को अधिकतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख