ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल

नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के उस आदेश को निरस्त कर दिया जिसमें सीबीआई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेन्द्र कुमार के कार्यालय पर 15 दिसंबर को डाले गए छापे के दौरान जब्त दस्तावेज लौटाने का निर्देश दिया गया था। न्यायमूर्ति पीएस तेजी की पीठ ने सीबीआई की अपील स्वीकार करते हुए कहा कि निचली अदालत अपने अधिकार क्षेत्र से आगे निकल गई और इसमें परस्पर विरोधी कारण दिए गए हैं। पीठ ने कहा, ‘अपील की इजाजत है। निचली अदालत का आदेश निरस्त है।’ सीबीआई ने एक फरवरी को उच्च न्यायालय के समक्ष कहा था कि जब्त दस्तावेजों से आप सरकार का कामकाज ठप्प नहीं हुआ है। सीबीआई ने कहा था कि ‘जांच के शुरूआती चरण में दस्तावेजों की प्रासंगिकता जांच एजेंसी को मालूम होने पर भी प्रकट नहीं की जा सकती क्योंकि यह जारी जांच को नुकसान पहुंचा सकती है।’’

नई दिल्ली: हरिद्धार में अर्धकुंभ मेले के दौरान आतंकवादी हमले की कथित साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार संदिग्ध आईएसआईएस सदस्य मोहसिन इब्राहिम सैयद को आज (बुधवार) दिल्ली की एक अदालत ने 20 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। हिरासत की अवधि खत्म होने पर सैयद को अदालत में पेश किया गया। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने हिरासत में पूछताछ के लिए और समय मांगा। विशेष प्रकोष्ठ का कहना था कि मामले में जांच के मकसद से उसे मुजफ्फरनगर, आगरा और लखनउ ले जाने की जरूरत है। पुलिस ने दावा किया कि मुंबई का रहने वाला 26 वर्षीय मोहसिन सीरिया स्थित आईएसआईएस आतंकवादी यूसुफ अल हिंदी के संपर्क में आया और बीते साल दिसंबर में उसने अपना घर छोड़ दिया और पश्चिम एशिया के इस आतंकवादी समूह का सदस्य बन गया।

नई दिल्ली: कांग्रेस ने मंगलवार को यह आरोप लगाते हुए दिल्ली के मंत्री इमरान हुसैन के इस्तीफे की मांग की कि एक स्टिंग आपरेशन में कथित तौर पर खुलासा हुआ है कि उत्तरी दिल्ली में बल्लीमरान क्षेत्र में एक अवैध निर्माण को नियमित करने के लिए एक व्यक्ति ने मंत्री की तरफ से 30 लाख रूपये की रिश्वत मांगी। आप नेता हुसैन ने इस आरोप से इनकार किया है। दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अजय माकन ने एक स्टिंग वीडियो जारी किया जिसमें एक व्यक्ति कासिम नाम के एक व्यक्ति से पैसे मांगते हुए दिख रहा है। माकन ने दावा किया कि उक्त व्यक्ति हमाद है जो हुसैन के कार्यालय में एक कर्मचारी है। व्यक्ति को यह भी कहते सुना गया कि विधानसभा चुनाव में उन्हें आप का टिकट लेने के लिए ‘‘पैसे देने’’ पड़े। कांग्रेस ने इसके साथ ही दो आडियो क्लिप भी जारी किये जिसमें कासिम की मंत्री के भाई और नगर निगम के एक इंजीनियर से बातचीत है।

नई दिल्ली: 13 दिन की हड़ताल के बाद दिल्ली एमसीडी के सफाई कर्मचारी आज (मंगलवार) काम पर लौट आए हैं, हालांकि सफाई कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल फिलहाल दो दिनों के लिए ही स्थगित की है। आज और बुधवार को सफाईकर्मी काम करेंगे। बुधवार को हाईकोर्ट में इस मामले पर फिर सुनवाई होनी है, जिसके बाद आगे की रणनीति तय होगी। इससे पहले सोमवार को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने पूछा, सैलरी जारी होने के बावजूद हड़ताल क्यों जारी है? जवाब में कर्मचारियों ने कहा कि उनके अकाउंट में पैसे अब भी नहीं आए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख